*********
*पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों का जिला वार धरना जारी*
दिलाइट न्यूज़ स्टेट हेड राजेंद्र योगी की रिपोर्ट
*नर्मदा पुरम सिवनी मालवा* - अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर शिक्षकों का धरना प्रदर्शन रैली जिला स्तर पर जारी है इसी के तहत नर्मदा पुरम जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष संजय गौर सिवनी मालवा विकासखंड अध्यक्ष नीरज सोनी संतोष वर्मा भागीरथ योगी रमणीक और राकेश पवार लोकल गौर सहित आसपास के विकासखंड से सैकड़ों की संख्या में शिक्षक धरना स्थल पर उपस्थित रहे रविवार को धरना प्रदर्शन के बाद रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर को प्रेषित किया इसी बीच धरना स्थल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निजी सचिव शिवजी चौबे शिक्षकों से चर्चा करने हेतु आए उन्होंने पेंशन बहाली को लेकर कहा कि राज्य शासन अकेले के हाथ में पेंशन लागू करना संभव नहीं है लेकिन राज्य शासन केंद्र सरकार से पत्राचार करके इस बात से जरूर अवगत करा सकता है और शिक्षकों की उचित मांग मनवाने के लिए कर सकते हैं। माना जा रहा है कि शिवराज सिंह चौहान ने ही निज सहायक शिवजी चौबे को शिक्षकों की बातें गौर करने के लिए पहुंचा है इसी दौरान निजी सचिव ने बताया कि केंद्र के समान डीए बढ़ाकर वेतनमान विसंगति तो दूर कर दी है लेकिन पेंशन के मामले में केंद्र की स्वीकृति अति आवश्यक है।
Comments
Post a Comment