*खतरी महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष निरूपमा आंनद सचिव अंजु मल्होत्रा ने मिलकर डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया।*
*वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*
गोरखपुर।खतरी महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष निरूपमा आंनद सचिव अंजु मल्होत्रा ने मिलकर डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें कई क्लबों ने मिलकर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।मैसोनिक से रचना दास और रेनु श्रीवास्तव ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया और प्रथम स्थान अपने नाम कर लिया। मैसोनिक की अध्यक्ष पूनम खुल्लर और सचिव निक्की रानी ने कार्यक्रम की बहुत सराहना की।इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं ने बताया कि इन कार्यक्रमों से महिलाओं के अंदर एक जागरूकता आती है। यह कार्यक्रम गोरखपुर के लिए बहुत ही अच्छा है ।लोगों की प्रतिभाएं बाहर निकल कर आती हैं।
Comments
Post a Comment