*रोटरी क्लब ने मनाया पारिवारिक बसंत उत्सव सामाजिक एकता अवसर प्रदान करते है ऐसे आयोजन:आलोक अग्रवाल*
रोटरी परिवार को एकजुट करने के लिये हर वर्ष मनाया जाता है पारिवारिक उत्सव:डॉ आरपी शुक्ला
सामाजिक एकता अवसर प्रदान करते है ऐसे आयोजन:आलोक अग्रवाल
गोरखपुर। रोटरी क्लब गोरखपुर द्वारा रोटरी पारिवारिक बसंत उत्सव के तौर पर आइडीपीस , कुसम्ही, गोरखपुर में आयोजित किया गया। अध्यक्ष डॉ आरपी शुक्ल ने बताया रोटरी हर साल अपने अपने सदस्यों के लिए इस तरह का आयोजन करती आयी है।इससे रोटरी परिवार में आपसी घनिष्टता बढ़ती है। इस वर्ष का आयोजन डायरेक्टर क्लब सर्विस रोट. प्रवीर आर्या द्वारा तथा प्रोग्राम चेयरमैन मान्धाता सिंह , विपिन अग्रवाल, रचना दास, शीला झा,द्वारा बखूबी किया गया। आयोजन में सदस्यों के लिए विभिन्न तरह के खेल, तीरंदाजी, क्रिकेट एवं संगीत का भी आयोजन किया गया और जीतने वालों को पुरस्कृत भी किया गया।बसंत उत्सव को उत्साह पूर्वक मनाने के लिए सदस्यों ने बसंती रंग के वस्त्रों के पहनावे से आयोजन को सुशोभित किया।
सचिव आलोक अग्रवाल ने बताया रोटरी अपने सदस्यों के लिये इस तरह के वार्षिक आयोजन के माध्यम से एकजुट करने में तथा नए सदस्यों को रोटरी परिवार में संयोगिता बढ़ाने एवं सामाजिक एकता अवसर प्रदान करती है ।आयोजन में संजीव अग्रवाल ,आशीष दास,आशुतोष मिश्र,मनीष जायसवाल,सतीश राय,सुनील केशरवानी,संचित श्रीवास्तव,रीना तिवारी,राम पाल सिंह, कुशल नाथ मिश्र,डॉ प्रीति मल्ल,डॉ बबिता शुक्ला,डॉ सोहन कुमार, पुरुषोत्तम रामनायका,चंद्र प्रकाश गर्ग, विनोद केडिया,रजत राय,अजय जायसवालआदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment