प्रकाशनार्थ
1990 का कारागार ने जारी किया प्रमाण पत्र
बरेली, 12 फरवरी/ काफी मशक्कत के बाद जिला कारागार में 1 सितंबर 1990 से 18 सितंबर 1990 तक निरुद्ध रहे तत्कालीन छात्र कांग्रेस के शहर अध्यक्ष दिनेश दद्दा एड0 एवं उनके साथी तत्कालीन छात्र कांग्रेस के शहर महामंत्री गोपाल पांडे को कारागार प्रशासन ने जेल में बंदी रहने का प्रमाण पत्र जारी किया l
उक्त जानकारी देते हुए कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा एडवोकेट ने बताया कि 1990 में तत्कालीन मुलायम सिंह सरकार के आंदोलनlत्मक विरोध के चलते माननीय दर्शन सिंह यादव एवं माननीयl श्रीमती शीला दीक्षित आदि को जेल में डाल दिया था ; जिसके विरोध स्वरूप उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर जेल भरो आंदोलन शुरू हुआ l इसी के तारतम्य में बरेली जनपद में कांग्रेसियों ने आंदोलनlत्मक कदम उठाते हुए कानून का उल्लंघन कर अपनी गिरफ्तारी दी थी,जिसमें शहर के सैकड़ों लोग शामिल हुए थेI उन्होंने बताया कि जेल में निरूद्ध रहने की अवधि के प्रमाण पत्र के लिए कई बार जिला प्रशासन एवं जेल प्रशासन से लिखा पढ़ी की गई और कई बार नोकझोंक भी हुई , किंतु प्रमाण पत्र नहीं मिल सका l इस बार जिलाधिकारी माननीय शिवाकांत द्विवेदी जी के आदेश पर और जेल प्रशासन पर दबाव बनाने के बाद कारागार मै निरुद्ध रहने की अवधि का प्रमाण पत्र मिल सका l
दिनेश दद्दा एड0
जिला उपाध्यक्ष
Comments
Post a Comment