*भारतीय अपना समाज पार्टी ने सहारा पीड़ितों के न्याय हेतु कुशीनगर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन*
सहारा निवेशकों का भुगतान शिघ्र कराए सरकार:-राजन सिंह सूर्यवंशी-राष्ट्रीय अध्यक्ष
*वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*
गोरखपुर। कुशीनगर जनपद में भारतीय अपना समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष धीरज मौर्या के नेतृत्व में कुशीनगर जिलाधिकारी को सहारा निवेशकों के भुगतान हेतु दिया गया ज्ञापन । इस कार्यक्रम में उपस्थित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजन सिंह सूर्यवंशी एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुरेश चंद्र पांडेय,अवधेश मिश्र धीरज मौर्य ने अपने संबोधन में कहा की सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है जबकि सहारा पीड़ितों के भुगतान के लिए भारतीय अपना समाज पार्टी लगातार मांग कर रही है जिसको सरकार गंभीरता से नहीं ले रही है जबकि प्रत्येक विधानसभा में पचास हजार मतदाता सहारा भुगतान को लेकर पीड़ित है ऐसे में सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए चूंकि यह जनहित मुद्दा है इसलिए सरकार को शिघ्र भुगतान कराना चाहिए । इस कार्यक्रम का संचालन जिला पंचायत सदस्य एवं भारतीय अपना समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष धीरज मौर्या ने किया और प्रदेश प्रवक्ता उमेश सिंह, सर्वदेव शुक्ला एवं गोरखपुर मंडल अध्यक्ष चिंतामणि पांडेय उपाध्यक्ष ईश्वर चंद चौहान एवं गुंजन यादव ने अपने संयुक्त संबोधन में कहा कि भारतीय अपना समाज पार्टी यह लड़ाई तब तक लड़ेगी जब तक कि सहारा निवेशकों एवं गरीबों का भुगतान नहीं हो जाता है। इस अवसर पर सर्वश्री अवधेश मिश्रा,सुरेश चंद पाण्डेय,धीरज मौर्या, सर्वदेव शुक्ला,गुंजन यादव चिंतामणि पाण्डेय,मुन्ना विश्वकर्मा,माधवेन्द्र मिश्रा,संतोष मद्धेशिया, अधिवक्ता अशोक कुमार दीक्षित,महेंद्र दास महराज,उमेश सिंह, कमलेश सिंह धीरज पाण्डेय,मोहन सिंह, रामस्वार्थ आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment