*उ.प्र. बजट 2023-24 पर बोले विवेकानंद सेवा मिशन के प्रभारी - डॉ विनय स्वामी* ।
*वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*
गोरखपुर।विवेकानंद सेवा मिशन के प्रभारी , गौ भागवत कथा एवं गौ टेक्नोलॉजी के प्रवर्तक ,लोकप्रिय चिकित्सक
स्वामी डॉ विनय जी ने उ.प्र. बजट पर अपनी राय देते हुए कहा कि इसमें कुछ चीजें जनहित में हैं लेकिन गौ टेक्नोलॉजी के अभाव में बहुत सारे चीजो का अभाव दिखाई दे रहा है। सरकार को गोमूत्र/ गोबर से संबंधित कारखाने लगवानी चाहिए जिससे किसान भारतीय देसी गाय का गोमूत्र, गोबर अच्छे दाम में बेच सके। इससे किसानों की बदहाली समाप्त होगी, बेरोजगारी समाप्त होगी।
Comments
Post a Comment