*हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बने शिव प्रताप शुक्ला, युवा समाजसेवियों ने दी बधाई*
*शुक्ला जी का राज्यपाल बनना ब्राह्मणों के लिए गर्व कि बात-कुलदीप पाण्डेय*
*सब एडिटर चीफ-बी.पी.मिश्र*
गोरखपुर। 12 फरवरी 2023
कोयुवा जनकल्याण समिति गोरखपुर के पदाधिकारियों ने गोरखपुर शहर के प्रख्यात जमीनी स्तर के नेता एवं पूर्व केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री शिव प्रताप शुक्ल जी को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल बनाये जाने पर उन्हे बधाईयां दिए।इस दौरान संगठन प्रमुख व अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय, संयोजक निखिल कुमार गुप्ता के साथ अन्यपदाधिकारियों ने नव नियुक्त राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला जी के बेतियाहाता स्थित आवास पर पहुंचकर माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सप्रेम बधाईयां दिये।
अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने बताया कि शिव प्रताप शुक्ला जी ने ब्राम्हण समुदाय का मान सम्मान चारों तरफ बढ़ाया है,जमीनी स्तर के कार्यकर्ता से आज राज्यपाल बनने तक इनकी छवि कुशल मार्गदर्शक एवं नेतृत्वकर्ता का रहा है,सरल स्वभाव के धनी एवं सभी युवाओं के राजनितिक एवं समाजिक क्षेत्र में अभिभावक के रुप में मार्गदर्शक के रुप मे जाने जाते है।युवा जनकल्याण समिति बधाई देते हुए इनके स्वास्थ्य दीर्घायु कि कामना करती है ।शुक्ला जी अपने कठिन परिश्रम से आज यह मुकाम हासिल किए हैं। जो हम सभी के लिए गर्व की बात है आज इनके राज्यपाल बनने पर सभी जाति वर्गो के साथ-साथ सम्पूर्ण भारत में ब्राम्हणों का सर ऊंचा हुआ है।साथ ही निखिल ने कहा कि शुक्ला जी कठिन परिश्रम एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्यों को करते रहने की प्रेरणा सभी युवाओं मे इन्ही से मिलता रहता है,यह समाज के लिए सबसे बड़े मिशाल है जिन्होंने कर्म किया लेकिन फल की चिंता नही कि इनके आदर्श, कर्म,विचार एवं कुशल व्यक्तित्व की ही देन है की सम्पूर्ण भारत में इनके नाम का डंका बज रहा है। पुनः राज्यपाल बनने पर उन्हे बहुत बहुत बधाई।
Comments
Post a Comment