*गुडविल पिपुल वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ।*
प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
*वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*
गोरखपुर।गुडविल पिपुल वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम एस.एस. एम. कॉन्वेंट स्कूल, बसंतपुर, गोरखपुर में हुआ सम्पन्न। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय श्रीवास्तव पार्षद हांसूपुर वार्ड ने कहा कि कराटे खेल के साथ-साथ हथियार भी है। बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल जरुरी है। खेल से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सेराज अहमद कुरैशी राष्ट्रीय अध्यक्ष- इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन, शाश्वत त्रिपाठी डायरेक्टर- अभ्युदय ग्रुप व सुश्री पल्लवी जयसवाल डायरेक्ट- एस. एस. एम. कन्वेंट स्कूल आदि मौजूद रहें।कार्यक्रम की शुरुआत में मंचासीन अतिथियों को बैच लगा स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रजी अहमद सिद्दीकी डायरेक्टर गुडविल पिपुल वेलफेयर फाउंडेशन एंव संचालन कराटे कोच मोहम्मद इरफान "मुन्ना" ने किया। इस कार्यक्रम मे बच्चों द्वारा आत्मरक्षा के लिए कराटे प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया गया।प्रतिभावान खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र, मेडल व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। एस, एस. एम. कन्वेंट स्कूल द्वारा भी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बच्चे, अभिभावक व एस. एस. एम. कान्वेंट स्कूल की शिक्षिकाएं उपस्थित रही।
Comments
Post a Comment