*पूर्व प्रधान पर बाउंड्री वाल ध्वस्त कर ईट की चोरी का मुकदमा दर्ज ।*
*वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*
गोरखपुर। जिले के बेलीपार थानान्तर्गत ग्राम भस्मा के निवासी समीर पाण्डेय पुत्र सोमनाथ पाण्डेय अपने ही गांव के निवासी एवं पूर्व प्रधान उमा पाण्डेय व उनके पति सूर्य प्रकाश पाण्डेय के विरुद्ध मुकामी धाने मे अपनी बाउंड्री वाल को ध्वस्त कर उसकी ईटो की चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। प्राप्त विवरण के मुताबिक वादी सोमनाथ पाण्डेय की जमीन उक्त पूर्व प्रधान के घर के बगल मे काफी पहले से 3 फीट उंची दीवार से घेरवाकर छोडी गई थी ।जिसे पूर्व प्रधान उमा पाण्डेय ने अपने पति सूर्य प्रकाश पाण्डेय के साथ मिलकर बीते 12 फरवरी की दरम्यानी रात मे उनकी चारदीवारी बाउंड्री वाल को ध्वस्त कर उसकी मौके पर पड़ी ईटो को चुरा लिया गया जिसकी जानकारी होने पर वादी की सूचना पर मामले का सज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक इकरार अहमद ने भारतीय दण्ड संहिता की धारा 504,506,427,व 379 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है ।इसके अलावा उक्त पूर्व प्रधान द्वारा किए गए एक और कारनामे मे अपने स्वय प्रधान रहते हुए एक सरकारी भूमि पर कब्जा करने के लिए लेखपाल की बेदखली के लिए तहसीलदार के पास उसके बेदखली का वाद भी दाखिल किया गया है ।और उससे बडा कारनामा पूर्व प्रधान पति सूर्य प्रकाश पाण्डेय द्वारा स्वय को 49 वर्ष की उम्र मे फर्जी दस्तावेज के आधार पर वृद्धावस्था पेंशन लिए जाने का भी मामला प्रकाश मे आया था ,जिसमे जाचोंपरांत सक्षम प्राधिकारी द्वारा उक्त पेंशन राशि की रिकवरी कराए जाने की नोटिस भी जारी की गई है ।सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी।
Comments
Post a Comment