*समाजवादी पार्टी जिला व महानगर की मासिक बैठक पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष अवधेश यादव की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न*
*वरिष्ठ संवाददाता-बी.पी.मिश्र*
गोरखपुर ।संचालन निवर्तमान महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार त्रिपाठी ने किया। बैठक में सहकारी समितियों के चुनाव के संदर्भ में चर्चा हुई ।निवर्तमान जिलाध्यक्ष अवधेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में लूट हत्या आम बात हो गई है ।महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार चरम पर है ।कानून व्यवस्था ध्वस्त है ।मुख्यमंत्री जी झूठे प्रचार में व्यस्त है ।कानपुर में हुई अमानवीय घटना निंदनीय है ।भाजपा ने बुलडोज़र को अपनी ग़ैरक़ानूनी ताक़त दिखाने का प्रतीक बना लिया है ।कानपुर देहात में एसडीएम और लेखपाल ने गरीब परिवार का घर बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया ।आग लगने के कारण मां बेटी की जिंदा जलकर मौत हो गई ।इस दिल दहला देने वाली वारदात से पूरा प्रदेश स्तब्ध है। गोरखपुर में लूट की घटनाएं आम बात होती जा रहीं हैं ।मेडिकल कॉलेज तथा ऐम्स की हालत बद से बदतर हैं ।स्वास्थ्य सुविधाएं स्ट्रेचर पर हैं ।स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है, ।भाजपा सरकार व उसका प्रशासन पूरी तरह नाकाम है। मुख्यमंत्री जी झूठे प्रचार में व्यस्त हैं ।सरकार द्वारा जनता पर अत्याचार बेहद शर्मनाक है ।कुछ दिन पूर्व भी योगी सरकार के पुलिस प्रशासन ने कानपुर में बलवंत सिंह की हत्या कर दी थी,। कल की घटना में भी प्रशासन निर्दोषों की मौत का कारण बना भाजपा सरकार जब से सत्ता में आई है।
खुदरा महंगाई बढ़ती जा रही है।
सब्जी, दूध, अनाज और फल समेत खाने-पीने की सभी चीज़ें महंगी होती जा रहीं हैं। भाजपा सरकार जनता को लूटने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है ।गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य चल तो रहा हैं पर कब पूरा होगा यह बताने के लिए कोई तैयार नहीं है। यानी जनता भले ऊबड़ खाबड़ रास्ते पर चले सड़क बने या न बने भाजपा सरकार से कोई सरोकार नहीं है, पर उद्योगपति मित्रों के लिए बेलीपार के पास टोल प्लाजा बनकर तैयार है।कानपुर में हुई घटना में सरकार मृतक परिवार को मुआवजा दे तथा दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।बैठक के अंत में जियाउल इस्लाम के बड़े पिताजी, नईम सिद्दीकी की माताजी ,संजय यादव पार्षद की भाभी, पारसनाथ यादव के पिता जी, डॉ शैलेश यादव के भाई ,पार्टी नेता राम लखन गौड़ ,सुरेंद्र यादव के पुत्र तथा टीटीई गोरख यादव के निधन पर तथा पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया इस दौरान प्रमुख रुप से निवर्तमान जिलाध्यक्ष अवधेश यादव, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, जगदीश यादव ,प्रहलाद यादव, राम सिंह, श्याम नारायण यादव, कबीर आलम, मनुरोजन यादव, मिर्जा कदीर बेग, मुन्नीलाल यादव, दूधनाथ मौर्या, हरि यादव, सिंहासन यादव, श्याम देव निषाद, प्रमोद यादव, तहौवर हुसैन, उमापति दुबे, दयाशंकर निषाद, रामदरश विद्यार्थी, इनामुल्लाह खान, शहाब अंसारी, रुपावती बेलदार, संजय पहलवान, अभिमन्यु यादव, राघवेंद्र तिवारी, राजू ,बाबूराम यादव, अरविंद शुक्ल, मैंना भाई, सत्येंद्र गुप्ता, नरसिंह यादव, अशोक चौधरी, राम अजोर मौर्य, खरभान यादव ,अशोक यादव, संजय यादव, मतिउद्दीन, मोहम्मद अख्तर, शशिकांत दुबे, खुद्दुस अली, गवीश दुबे, उजैर अहमद, अमीरुद्दीन अंसारी, अभिमन्यु मौर्या, हीरालाल यादव, बिंदा देवी, ज्योति यादव, रामप्रसाद शर्मा, दानिश मुस्तफा, जावेद अहमद, चंद्रभान प्रजापति, शादाब शमानी, बृजनाथ मौर्य, धर्मराज यादव, महेश यादव, मनोज पांडे, अजहर समी, राम नारायण यादव, स्वामीनाथ यादव, केसी यादव, बृज किशोर निषाद, फिरदौस आलम, निखिलेश यादव, रणजीत चौहान, हरिकेश यादव, पप्पू यादव, घनश्याम राव, इमरान खान, एजाज अहमद, ब्रह्मानंद श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, आफताब निजामी, सलमान दानिश, सोनू शुक्ला, अभिषेक पांडे, इम्तियाज अहमद, वी डी अंसारी, शाहिद अंसारी, सिराजुद्दीन, अजय यादव, राम भवन शर्मा, शिव शंकर गौड़, अनूप यादव, ईश्वर, रविशंकर राय, रिंकी जयसवाल, शिव प्रसाद यादव, जेडी यादव, प्रवीण यादव, कंचन श्रीवास्तव, सुरेंद्र यादव, अनवार आलम, राजन गुप्ता, श्याम यादव, महेंद्र यादव, श्रवण कनौजिया, केके मौर्य, मयंक यादव, सूरज यादव, रुपेंद्र सिंह, बसीर अली, लल्लन यादव, चित्रसेन यादव, अरविंद यादव, अंगद यादव, धीरज गुप्ता, आदित्य यादव, राम भजन बेलदार, आसिफ जमाल, इस्लामुद्दीन अंसारी, मिनहाजुद्दीन अंसारी, फैसल हुसैन, नूर मोहम्मद, अमित चौहान, विक्की निषाद, जयप्रकाश मिश्रा, अभिषेक यादव, संतोष यादव, धर्मदेव यादव, स्वतंत्र सिंह यादव, जनार्दन सच्चिदानंद यादव, नारद यादव, बीवी सोलंकी, बीएल साहनी, अश्वनी गौड़, सिरिल राय, शेषनाथ यादव, दारा निषाद, अनिल निषाद ,नागा यादव आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment