*युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने योगी सरकार के बजट को बताया प्रदेश के लिए उपयोगी*
*वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*
गोरखपुर। युवा जनकल्याण समिति के प्रमुख व अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने प्रदेश के योगी आदित्यनाथ जी की सरकार द्वारा बुधवार को विधानमंडल में अपना दूसरा आम बजट पेश करने पर बधाईं देते हुए बजट की सराहना किये। कुलदीप पाण्डेय ने कहा 6.90 लाख करोड़ रुपये के आकार का बजट प्रदेश के विकास मे उपयोगी साबित होगा।वर्तमान बजट 2023 से युवाओं,किसानों और महिलाओं के साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े प्रोजेक्ट के लिए बड़ी घोषणाएं हैं। बजट में एक्सप्रेस-वे विस्तार, एयरपोर्ट, कृषि, शिक्षा, मेडिकल, युवा व रोजगार पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। योगी सरकार द्वारा जनहितार्थ हेतु लाया गया बजट प्रदेश मे सर्वांगीढ़ विकास मे सहायता प्रदान करेगा।कुलदीप पाण्डेय ने योगी सरकार द्वारा घोषित बजट 2023 कि सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान बजट मे सरकार ने चौमुखी विकास पर विशेष ध्यान दिया है.समाज के सभी वर्गों की उन्नति का मार्ग है। यह बजट,जिसमे पूर्वांचल से पश्चिमी यूपी तक बजट सौगात लेकर आया है ।बजट अर्थशास्त्रीय व प्रर्यटन कि दृष्टिकोण से यूपी के लिए बहुत ही अच्छा है। प्रदेश के धार्मिक पर्यटन स्थल तथा अपने शहर गोरखपुर और वाराणसी समेत अन्य शहरों मे लाइट मेट्रों का बजट लाना प्रशंसनीय है. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए 600 करोड़,छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्टफोन,एक जनपद एक मेडिकल कॉलेज की योजना के तहत प्रदेश के 45 जिलों में मेडिकल कॉलेज बन चुके हैं तथा 14 जिलों में मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन हैं,वृद्धावस्था व किसान पेंशन योजना पर बजट मे स्थान दिया जाना विकास कि लहर प्रतित हो रहा है।
Comments
Post a Comment