*उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा जी का युवा जनकल्याण समिति के पदाधिकारी करेंगे गोरखपुर में भव्य स्वागत*
*वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*
गोरखपुर।उ. प्र. के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ दिनेश शर्मा जी का गोरखपुर आगमन पर 25 फरवरी दिन शनिवार को दिन में 11:30 बजे पैडलेगंज चौराहे पर सामाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति गोरखपुर के द्वारा स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय एवं संयोजक निखिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में डॉ दिनेश शर्मा जी का माल्यार्पण तथा पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र भेंट कर श्रीराम जी की प्रतिमा स्मृति चिन्ह स्वरुप प्रदान करेंगे। गोरखपुर की तपोभूमि पर स्वागत करते हुए अखिल भारतीय ब्राह्मण जनकल्याण समिति के राष्ट्रीय महामंत्री करुणेश पाण्डेय, बाबा रैनाथ ब्रह्म सेवा संस्था के संचालक रजत मिश्रा,युवा जनकल्याण समिति के सचिव राहुल श्रीवास्तव, उप-सचिव नितिन श्रीवास्तव आदि गोरखपुर के वरिष्ठ समाजसेवियों द्वारा स्वागत किया जाएगा। उक्त जानकारी युवा जनकल्याण समिति के प्रमुख व अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने प्रेस वार्ता कर दी।
Comments
Post a Comment