*दुबई में सम्मनित होने पर सौहार्द शिरोमणि सौरभ पाण्डेय का हुआ स्वागत*
धार्मिक सौहार्द एवम मानव सेवा के अप्रतिम मिशाल है डा सौरभ
*वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*
गोरखपुर । बड़हलगंज धराधाम इंटरनेशलन के प्रमुख ,मानद कुलपति सौहार्द शिरोमणि डा.सौरभ पाण्डेय को दुबई में मिले अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त होने के कारण बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है।
इसी क्रम में भारतीय अपना समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजन सिंह सूर्यवंशी,आदर्श प्रकार संघ के मंडल अध्यक्ष डा सतीश शुक्ला,भोलेनाथ टाइम्स के पत्रकार अजय कुमार दुबे,गौतम पाण्डेय ने शांति का प्रतीक श्वेत शाल एवम माला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर उपस्थित आदर्श पत्रकार संघ के मंडल अध्यक्ष डा सतीश चंद शुक्ला एवम भारतीय अपना समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजन सिंह सूर्यवंशी ने कहा कि सौरभ पाण्डेय बाल्यवस्था से ही अत्यंत प्रतिभावान रहे।सीखने की ललक और कुछ नया करने का जज्बा था और उसी जज्बा का प्रतिफल है कि विश्व में धार्मिक सौहार्द का झंडा फहरा रहे है।
पत्रकार अजय कुमार दूबे , डा एहसान अहमद , मिन्नत गोरखपुरी एवम गौतम पाण्डेय पाण्डेय द्वारा सौरभ के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए बधाई दी गयी ।उन्होंने डॉ सौरभ को युवाओ का गौरव बताया और कहा कि सौहार्द शिरोमणि डॉ सौरभ पाण्डेय समाजसेवा एवम सामाजिक सद्भावना के अप्रितम उदाहरण है।सेवा के प्रति उनका समपर्ण अनुकरणीय है।
Comments
Post a Comment