*समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल मोहम्मदपुर माफी गांव पहुंचकर कलश यात्रा के दौरान हाथी द्वारा कई लोगों की रौदे जाने के कारण हुई 3 लोगों की मौत की घटना के पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर घटना पर दु:ख जताया*
*वरिष्ठ संवाददाता-बी.पी.मिश्र*
गोरखपुर ।समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल निवर्तमान जिलाध्यक्ष अवधेश यादव के नेतृत्व में मोहम्मदपुर माफी गांव पहुंचकर समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल निवर्तमान जिलाध्यक्ष अवधेश यादव के नेतृत्व में मोहम्मदपुर माफी गांव पहुंचकर कलश यात्रा के दौरान हाथी द्वारा कई लोगों की रौदे जाने के कारण हुई 3 लोगों की मौत की घटना के पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर घटना पर दु:ख जताते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया ।निवर्तमान जिलाध्यक्ष अवधेश यादव ने मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना व घटना में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि 5-5 लाख मुआवजा नाकाफी है पूर्व में भी हाथी द्वारा घटनाएं हुई हैं उस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई थी मामले की लीपापोती कर दी गई थी जब हाथी द्वारा पूर्व में ही इस तरह की घटनाएं हो चुकी है तो उसे सार्वजनिक कार्यक्रमों में भेजने की इजाजत किसने और क्यों दी आरोपी को बचाने की बजाय आरोपी के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई हो तथा मृतक के परिजनों को 50-50 लाख रुपए का मुआवज़ा मिले सरकार आरोपी को बचाने में लगी हैं क्या योगी जी की नजर में जान गंवाने वाले लोगों की कोई कीमत नहीं ? क्या मामूली मुआवजे से गई जान वापिस आ जायेगी ? सरकार 50 50 लाख मुआवजा दे और पीड़ित परिवारों को न्याय मिले इस दौरान प्रमुख रूप से निवर्तमान जिलाध्यक्ष अवधेश यादव, साधु यादव ,शेषनाथ यादव, दीनदयाल यादव, जितेंद्र सिंह सैंथवार, पुरुषोत्तम यादव ,रामज्ञान यादव, अली हुसैन उर्फ मैंना भाई, अमित यादव, सुरज सिंह, सुग्रीव यादव, सुधीर यादव, शिव प्रकाश, कमलेश यादव, विजय प्रताप आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment