*क्रिसिल फाउंडेशन द्वारा किया गया वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन*
आरबीआई द्वारा चलाया जाने वाला वित्तीय साक्षरता सप्ताह 13 फरवरी से 17 फरवरी 2023 तक जिसकी मुख्य थीम *सही वित्तीय बर्ताव, करें आपका बचाव*
कामा ब्लाक के गांव मुलाका मे आरबीआई के वित्तीय साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत एक लिंकेज कैंप का आयोजन किया गया इस लिंकेज कैंप में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया उन लोगों को crisil फाउंडेशन के सेंटर मैनेजर सौरभ चौधरी ने सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजनाएं जिनमें सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना ,सुकन्या समृद्धि योजना ,पैसे की सही उपयोग, बचत करना ,डिजिटल के बारे में और फ्रॉड से बचने के तरीकों के बारे में बताया कैंप में पंजाब नेशनल बैंक के बीसी पुरुषोत्तम जी ने लोगों को इन योजनाओं से जोड़ा इस कैंप में डीईओ महेश कुमार , फील्ड ऑफिसर नेहा शर्मा,अंजू आदि ग्रामीण महिलाएं और पुरुष उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment