*संगठन की रीढ़ होते हैं संगठन के सदस्य- उमेश चन्द्र मिश्र*
*वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*
गोरखपुर। ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपरएसोसिएशन(AISNA) गोरखपुर की मासिक बैठक पंडित गोविंद बल्लभ पंत पार्क में सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न समाचार पत्रों से जुड़े संपादकों, प्रकाशको सहित समाचार पत्रों के संवाददाता शामिल हुए। बैठक में कुछ नए सदस्यों का आगमन हुआ उन लोगों ने संस्था की सदस्यता ग्रहण की।
बैठक में आगामी होली पर्व के अवसर पर होली मिलन समारोह कार्यक्रम के आयोजन पर चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अपने अपने सुझाव दिए और सभी लोग यथाशक्ति तन मन धन से इस कार्यक्रम को सफल बनाने तथा संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिए।
संस्था के अध्यक्ष उमेश चंद्र मिश्र के नेतृत्व में आज की बैठक की अध्यक्षता राजन सिंह सूर्यवंशी एवं संचालन संजय कुमार सिंह ने सफलतापूर्वक किया।
इस अवसर पर नेतृत्वकर्ता का दायित्व निभा रहे श्री उमेश चंद्र मिश्र जी ने कहा कि संगठन की रीढ़ संगठन के सदस्य होते हैं।
डा० सतीश शुक्ला ने कहा कि किसी भी संगठन/संस्था को बढ़ाने के लिए कोष जरूरी होता है इसके लिए सभी को स्वेच्छा से सहयोग करना चाहिए। बैठक में कवित्री सरिता सिंह को सम्मान पत्र देकर सम्मानित करने का भी कार्य हुआ।बैठक में नेतृत्वकर्ता श्री उमेश चंद्र मिश्र,डा० सतीश चन्द्र शुक्ल, श्री राजन सिंह सूर्यवंशी, श्री संजय कुमार सिंह, श्री आर पी त्रिपाठी, श्री बी. पी. मिश्र ,श्री कमलेश मणि त्रिपाठी, श्री पवन कुमार गुप्ता ,श्री जय सिंह , श्री अभय कुमार दुबे, श्री राजू गोरखपुरी, श्री सतीश कुमार पांडे, श्री महेश्वर कुमार शुक्ल, रवि प्रकाश जायसवाल सहित तमाम प्रबुद्ध वर्ग उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment