*शिवजी की पूजा मात्र से ही मानव जीवन में पनप रही नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं-कुलदीप पाण्डेय*
*वरिष्ठ संवाददाता-बी.पी.मिश्र*
गोरखपुर 18 फरवरी 2023
युवा जनकल्याण समिति के प्रमुख व अध्यक्ष युवा समाजसेवी महादेव भक्त कुलदीप पाण्डेय ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर गोरखपुर शहर के तीन प्रसिद्ध शिवालय महादेव झारखंडी मंदिर कूडा़घाट,बाबा मुक्तेश्वरनाथ मंदिर हाँसूपुर राजघाट तथा गोरखनाथ मंदिर समीप प्राचीन मानसरोवर शिव मंदिर के साथ अन्य द्वादश शिवालयों मे जलाभिषेक कर माथा टेका।युवा सामाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने जनमानस में महाशिवरात्रि के प्रति श्रद्धा का प्रचार एवं आस्था तथा जनमानस के हितार्थ कामना हेतु भांग धतुर ईख पुष्प ,शहद दूध आदि से जलाभिषेक किया।
कुलदीप पाण्डेय ने शिव जी के प्रति अपनी भावना प्रकट करते हुए कहा कि महाशिवरात्रि का पावन पर्व सभी श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ति का पवित्र दिन है यह पर्व माता पार्वती जी के संग शिव जी के विवाह उत्सव के रुप मे मनाया जाता है।शिवरात्रि के दिन महादेव शिवजी की पूजा आराधना करने से सभी की मनोवांक्षित कामना पूर्ण होती हैं, शिव जी भांग धतूरा एवं बेलपत्र अर्पण करने से प्रसन्न होते हैं एवं दीन दुखियों की मनोकामना को पूर्ण करते हैं।शिवजी की पूजा मात्र से ही मानव जीवन में पनप रही नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं तथा मानव में सकारात्मक विचारों की उत्पत्ति होती है,मानव सदमार्ग पर चलने के लिए प्रयासरत हो जाता है. शिवजी की महिमा को संसार के लोग विधि पूर्वक जानते हैं,शिवजी की महिमा अपरंपार है वह सभी भक्तों पर दया दृष्टि बनाए रखते है।
Comments
Post a Comment