*सामाजिक न्याय के लिए सभी को अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करनी होगी -एडवोकेट सती कुमार वर्मा*
*वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*
गोरखपुर।विश्व सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर सीआरसी एक जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गोरखपुर जनपद न्यायालय के वरिष्ठ एडवोकेट श्री सती कुमार वर्मा बतौर मुख्य अतिथि इस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। अपनी बात कहते हुए श्री वर्मा ने कहा कि अन्याय के खिलाफ सभी को अपनी आवाज बुलंद करनी होगी तभी सामाजिक न्याय के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। इसके अलावा सीआरसी गोरखपुर के नैदानिक मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री राजेश कुमार, प्रवक्ता श्री विजय कुमार गुप्ता, श्री अमित कच्छप एवं पुनर्वास अधिकारी श्री राजेश कुमार यादव ने सामाजिक न्याय के महत्व पर अपने विचार को व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्री नागेन्द्र पांडे ने किया। श्री अरविंद कुमार पांडे ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर श्री रॉबिन, श्री मंजेश कुमार, श्री राकेश कुमार पांडे, अतुल पांडे, श्री संजय प्रताप सिंह और श्री अंकित कुमार सहित सीआरसी गोरखपुर के सभी अधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद रहे। बड़ी संख्या में दिव्यांगजन उनके अभिभावक इस कार्यक्रम के हिस्सा बने। सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर श्री नीरज मधुकर ने कार्यक्रम की सफलता पर अपनी शुभकामनाएं दी।
Comments
Post a Comment