*सेफ सोसाइटी टीम की तरफ शिवप्रताप शुक्ला जी के हिमांचल प्रदेश के राज्यपाल चुने जाने पर बधाइयां दी गयी।*
*सब एडिटर चीफ-बी.पी.मिश्र*
गोरखपुर 13 फरवरी 2023सेफ सोसाइटी विगत 16 वर्षो से बाल संरक्षण, महिला सशिक्तिकरण, जीविकोपार्जन, लैगिक समानता एवं स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर कई कार्यक्रम करवाती रहती है। इसके साथ ही मानव तस्करी की रोकथाम के लिए भी कार्य कर रही है। साथ रक्तदान कैंप लगाकर जरूरतमंदों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहती है। और ऑर्गेनिकलीफ किसानो का संगठन पर काम कर रही है | साथ ही स्वेत डिजाइनिंग जरी , कढाई की महिलाओ को प्रशिक्षित करके आत्मनिर्भर बनाने का भी कार्य कर रही है। सेफ सोसाइटी संस्था के निदेशक वैभव शर्मा, शैलेंद्र चतुर्वेदी, ब्रजेश चतुर्वेदी ,मनोज श्रीवास्तव, सुमित के द्वारा अपने चहेते माननीय शिवप्रताप शुक्ला जी के हिमांचल प्रदेश के राज्यपाल चुने जाने पर बहुत-बहुत बधाई दिया जा रहा हैं ।सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी।सूत्रों द्वारा मिली खबर।
Comments
Post a Comment