*युवा जनकल्याण समिति ने पुलवामा मे शहीद हुए जवानों के सम्मान में निकाला कैंडल मार्च तिरंगा यात्रा*
*वरिष्ठ संवाददाता-बी.पी.मिश्र*
गोरखपुर। समाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति गोरखपुर के संरक्षक ज्योतिषाचार्य पं. बृजेश पाण्डेय जी के आह्वाहन पर संगठन प्रमुख व अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय के नेतृत्व व संगठन संयोजक निखिल कुमार गुप्ता के संचालन मे 14 फरवरी दिन मंगलवार को पुलवामा शहीद दिवस पर श्रध्दांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान वीर शहीदों के सम्मान मे काला दिवस मनाते हुए युवाओं ने बक्शीपुर चौराहे से लेकर टाॅउनहाल गांधी प्रतिमा तक कैंडल मार्च एवं तिरंगा शान्ति पद यात्रा निकाला गया। यात्रा के दौरान गोरखपुर शहर के युवाओं ने युवा जनकल्याण समिति गोरखपुर के बैनर तले एक हाथ में कैंडल व एक हाथ मे तिरंगा लेकर शहीदों को नमन करते हुए व देशभक्ति नारा लगाते हुए वीर शहीदों के प्रतिभावपूर्णश्रध्दांजलि अर्पित किये।कैंडल मार्च व तिरंगा शान्ति पद यात्रा का गांधी प्रतिमा टाउनहाल गोलघर पहुंचने पर उपस्थित युवाओं एवं समाजसेवियों ने पुलवामा मे शहीद हुए भारत मां भारती के सपूतों के प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर व कैंडल जलाकर दो मिनट मौन धारण कर सभी 40 शहीद जवानों के आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किए।
कैण्डल मार्च के पश्चात संगठन के प्रमुख व अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पुलवामा जैसे आतंकी हमला पाकिस्तान को आज के समय में भारत के सामने घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है। हमारे देश के वीर जवानों के पीठ पीछे हमला करने का परिणाम आज पाकिस्तान प्रत्यक्ष रूप से भुगत रहा है।
युवा जनकल्याण समिति के समस्त कार्यकर्ताओ तथा गोरखपुर शहर के देश प्रेमी युवा सरकार से यह मांग करती है कि आज के दिन 14 फरवरी को सम्पूर्ण भारत वर्ष मे काला दिवस के रुप में प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय शोक की घोषणा करे तथा इस दिन सभी कार्यो को बंद रखे। हम सभी युवाओं की सरकार से यही मांग है शहीदों जवानों के हित में कोई सम्मान जनक निर्णय ले।मां भारती के वीर सपूतों को शत शत नमन करता हूँ।इसी क्रम में संगठन संयोजक निखिल गुप्ता ने कहा कि आज हमारा देश सुरक्षित है तो इन वीर सैनिकों की वजह से है। जिनकी सीमा पर देख रेख में सभी भारतवासी अपने आप को सुरक्षित महसूस करते है।आज का दिन हम सभी युवाओं के लिए दु:खद रहा है ।इस घटना को तनिक मात्र सोचने से ही आतंकी मुल्कों के प्रति मन में आक्रोश उत्पन्न हो जाता है । श्रद्धांजलि कैण्डल मार्च व तिरंगा शांति पद यात्रा मे मुख्य रूप से अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय जी,वरिष्ठ समाजसेविका सुधा मोदी ,निखिल गुप्ता,व्यापार मंडल के रमेश चन्द्र गुप्ता ,संजय वैश्य जी, वरिष्ठ सामाजसेवी विजय श्रीवास्तव ,रजत मिश्रा ,सत्यम गहलोत,आकिब अंसारी, शशांक शेखर तिवारी आशुतोष, रिषि यादव,अनुराग चौहान ,अभिताब जयसवाल , गोलू जयसवाल आदि भारी संख्या मे लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment