*सहायक उपकरण एवं तकनीकि की उपयोगिता विषय पर सीआरसी गोरखपुर में तीन दिवसीय सीआरई कार्यक्रम संपन्न हुआ।*
*वरिष्ठसंवाददाता-बीपीमिश्र*
गोरखपुर ।सीआरसी में सहायक उपकरण और तकनीकि की उपयोगिता विषय पर तीन दिवसीय ऑनलाइन सीआर ई कार्यक्रम संपन्न हो गया। कार्यक्रम को ने बतौर रिसोर्स पर्सन डॉ रश्मिता दास, डॉ जगरूप सिंह, डॉ व्योम ज्ञान पुरी तथा डॉ पुष्पांजलि गुप्ता ने संबोधित किया एवं बताया कि कैसे सहायक उपकरण एवं तकनीकि का उपयोग करके दिव्यांगजन अपने जीवन के दैनिक क्रियाकलापों से लेकर अपने रोजगार तक को सुगमता से संचालित कर सकते हैं। कार्यक्रम में सहायक उपकरण के उपयोग तरीके के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में सहायक उपकरण उपयोग करने वाले दिव्यांगजन मि• रिजूल बख्शी, बैंक मैनेजर, पंजाब नेशनल बैंक देहरादून ने अपने अनुभव को साझा किया तथा बताया कि वह कैसे दृष्टिदिव्यांग होने के बावजूद अपने कार्यालय के कार्यों को सुगमता से करते हुए प्रबंधक बैंक की भूमिका को आसानी से निभा पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सहायक उपकरण के बदौलत ही आज उनको यह मुकाम हासिल हुआ है। कार्यक्रम का संचालन सीआरसी गोरखपुर के प्रवक्ता श्री विजय कुमार गुप्ता ने किया। सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर श्री नीरज मधुकर ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के प्रति अपनी शुभकामनाएं दी। ऑनलाइन माध्यम से इस कार्यक्रम में 100 लोगों ने प्रतिभाग किया।
Comments
Post a Comment