*सौहार्द शिरोमणि डॉ. सौरभ पाण्डेय को दुबई में मिला अंतर्राष्ट्रीय सम्मान*
धराधाम की परिकल्पना एवम धार्मिक सौहार्द के विचारधारा की हुई सराहना
*सब एडिटर चीफ-बीपीमिश्र*
गोरखपुर ।13 फरवरी 2023 जनपद स्थित ग्राम भस्मा निवासी युवा समाजसेवी, धराधाम प्रमुख एवम मानद कुलपति सौहार्द शिरोमणि डॉ.सौरभ पाण्डेय को दुबई मे इंटरनेशनल ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड 2023से सम्मानित किया गया। भारत के लाल सौरभ पाण्डेय को दुबई में सम्मानित होने पर बधाई देने वाले का तांता लगा हुआ है।
यह सम्मान बी यू अब्दुल्लाह ग्रुप ऑफ कंपनीज दुबई के प्रमुख डा. अब्दुल्लाह, इंटरनेशन विंगचेयर पर्सन डा. सतनाम देवचाकर लंदन एवम इंटरनेशनल ह्यूमन राइट एंबेसडर्स आर्गेनाइजेशन के प्रमुख डा .अविनाश डी सकुंडे के नेतृत्व में अयोजित इंटरनैशनल पीस समिट एवम अंतर्राष्ट्रीय सम्मान सामारोह में विश्व की उत्कृष्ट विभूतिओ को प्रदान किया गया। ।विदित हो कि सौरभ पाण्डेय द्वारा बिगत 23 वर्षो से निरन्तरशिक्षा ,साक्षरता ,जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने एवम धार्मिक सौहार्द की अलख जगाने के लिये दिया जाएगा।डा.सौरभ पाण्डेय सामाजिक फिल्म निर्माता,समाजसेवी, मानद कुलपति वेबिस्टोंन इंटरनेशल बाइबल यूनिवर्सिटी जिम्बोंबे एवम स्वतंत्र जनमित्र समाचार पत्र के प्रबंध संपादक है।इस दौरान धराधाम इंटरनेशन के सीईओ थाईलैंड से आए डा.प्रेम प्रकाश को भी इंटरनेशनल ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड से सम्मानित किया गया।सूत्रों द्वारा प्राप्त ।
Comments
Post a Comment