*"सहायक उपकरण एवं तकनीकी ( असेसटिब डिवाइसेज टेक्नोलॉजी) की उपयोगिता" विषय पर सीआरसी गोरखपुर में 3 दिवसीय सीआरई कार्यक्रम शुरुआत।*
*वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*
गोरखपुर।सीआरसी में सहायक उपकरण तकनीकी विषय पर 3 दिवसीय ऑनलाइन सीआर ई कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम को सुआटस विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर संजय गुप्ता, श्री मंजेश कुमार सीआरसी गोरखपुर, श्री राजेश कुमार यादव एवं डॉ शिशिर सिंह श्रीनेत एसोसिएट प्रोफेसर पेसिफिक कॉलेज गोरखपुर ने संबोधित किया एवं बताया कि कैसे नई तकनीकी एवं सहायक उपकरण दिव्यांगजनों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकते हैं तथा उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों को सुगम बना सकते है। चर्चा करते हुए वक्तागणों ने बताया कि छोटी-छोटी चीजें वेल्क्रो, इलेक्ट्रिक ब्रश, इलेक्ट्रिक रेजर,गद्देदार चम्मच, हेंडरेल का उपयोग करके दैनिक जीवन की आवश्यकताओं को पूरा किया जा सकता है। कार्यक्रम में सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली स्कीम के बारे में भी जानकारी दी गई और बताया गया दिव्यांगजन किस तरीके से सहायक उपकरण प्राप्त कर सकते हैं । कार्यक्रम का संचालन सीआरसी गोरखपुर के प्रवक्ता श्री विजय कुमार गुप्ता ने किया। सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर श्री नीरज मधुकर ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान के निदेशक श्री मनीष कुमार वर्मा एवं सीआरसी गोरखपुर के कार्यवाहक निदेशक श्री सुनील कुमार सिरपुरकर ने अपनी शुभकामनाएं प्रदान की। ऑनलाइन माध्यम से इस कार्यक्रम में 100 लोगों ने प्रतिभाग किया।
Comments
Post a Comment