*शैक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर में किया गया*
*-ब्यूरो प्रभारी-गोरखपुर*
सिद्धार्थनगर।प्रधानमंत्री के जन्म दिन से ही पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत अनेक कार्यक्रम पार्टी द्वारा चलाए जा रहे हैं इसी के क्रम में आज शैक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर में किया गया जिसका उद्घाटन सांसद जगदंबिकापाल ने जिला अध्यक्ष कन्हैया पासवान तथा पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ किया सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि हर तीन व्यक्ति में एक व्यक्ति को खून की आवश्यकता पड़ती है रक्तदान से किसी के जीवन को बचाया जाता है इससे बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं हो सकता जिला अध्यक्ष कन्हैया पासवान ने कहा कि हमारे युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भारी मात्रा में रक्तदान किए हैं तथा जगह-जगह पूरे जिले में हमारे पार्टी के कार्यकर्ता रक्तदान का आयोजन कर रहे हैं इस अवसर पर जिला चिकित्सा अधिकारी बी के अग्रवाल प्राचार्य डॉक्टर ए के झा, डॉ मनोज त्रिपाठी, डा राधे श्याम वर्मा अशोक मिश्रा, राजीव कुमार पाठक ,श्रीमती विजय लक्ष्मी चौधरी मंडल अध्यक्ष रमेश मणि त्रिपाठी,प्रिंस शर्मा, सबलू साहनी सहित कई लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment