रुदावल भरतपुर
रिपोर्टर राघवेंद्र परमार
अवैध कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ आरोपी हेम सिंह को किया गिरफ्तार!
पुलिस अधीक्षक जिला भरतपुर मृदुल कच्छावा व अति. पुलिस अधीक्षक, एडीएफ भरतपुर लाखन मीणा आईपीएस के निकट पर्यवेक्षण में व नीतिराज आईपीएस वृत्ताधिकारी व्रत बयाना के सुपरविजन में थाना रुदावल द्वारा अवैध हथियारों के कब्जे व परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए आज दिनांक 23.9.23 को रुदावल खेरिया रोड पर हनुमान गेट के पास से वारदात की फिराक में घूम रहे आरोपी हेम सिंह पुत्र पूरन जाति गुर्जर उम्र 29 साल निवासी खोहरी पुलिस थाना रुदावल जिला भरतपुर को एक कट्टा 315 वोर के साथ गिरफ्तार किया गया है! जिस पर अभियोग संख्या 489/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में पंजीबद्ध कर अवैध हथियार के स्रोत के संबंध में पूछताछ जारी है!
Comments
Post a Comment