*निषाद आरक्षण महापंचायत का आयोजन कलेक्ट्रेट अधिवक्ता सभागार में हुआ सम्पन्न*
* ब्यूरो चीफ-बीपीमिश्र*
गोरखपुर। सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी व उपस्थित निषाद आरक्षण महापंचायत का आयोजन कलेक्ट्रेट अधिवक्ता सभागार में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी की अध्यक्षता में हुई कार्यक्रम में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी व उपस्थित निषाद समाज के लोगों ने एक स्वर से कहा कि निषाद समाज की स्थिति आर्थिक सामाजिक शैक्षणिक रूप से दलितों से भी दयनीय है हर हाल में निषाद समाज को अनुसूचित जाति की सुविधा मिलनी चाहिए निषाद समाज की अनदेखी करने वाला अब सत्ता में काबिज़ नहीं रह पाएगा सामान्य वर्ग को आरक्षण एक दिन में भाजपा सरकार दे सकती है तो निषाद समाज को आरक्षण क्यों नहीं? पिछली सपा सरकार में निषाद समाज को अनुसूचित जाति की सुविधा मिली थी भाजपा सरकार ने उसे बंद कर दिया आरक्षण की मांग को लेकर 30 सितंबर को नगर निगम में ऐतिहासिक धरना प्रदर्शन किया जाएगा निषाद समाज अब जाग चुका है निषाद समाज का धोखा देने वाली पार्टी को निषाद समाज सत्ता से बेदखल कर ही दम लेगा.सपा सरकार द्वारा महाराजा निषाद राज की जयंती पर घोषित किए गए अवकाश को भी भाजपा सरकार ने बंद कर दिया है भाजपा सरकार में निषाद समाज के साथ उत्पीड़न की घटनाएं बढती जा रही है कहीं पर भी निषाद समाज की सुनवाई नहीं हो रही है इस दौरान प्रमुख रूप से सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी, रामवृक्ष निषाद, सुरेंद्र निषाद, प्रेमचंद निषाद, महेंद्र निषाद, गंगासागर निषाद, रामसनेही निषाद, राजेश निषाद, श्याम देव निषाद, दयाशंकर निषाद, रवि निषाद, राममिलन निषाद, मनोज निषाद, शेषनाथ निषाद, माता दी निषाद ,विक्की निषाद, अवधेश निषाद ,रामू निषाद ,छोटेलाल निषाद, रामू निषाद, दिनेश निषाद आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment