*प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन, हवन यज्ञ कर उनके लंबे आयु की कामना करते हुए हर्षोल्लास के साथ मनाया गया*
*-ब्यूरो चीफ-बीपीमिश्र*
गोरखपुर। बड़हलगंज नगर के हनुमानगढ़ी स्थित गायत्री यज्ञशाला पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष अखण्ड प्रताप शाही और चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर सहित बूथ अध्यक्षों के साथ यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन, हवन यज्ञ कर उनके लंबे आयु की कामना करते हुए हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान केन्द्र सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी भी मौजूद रहें। इस दौरान मंडल अध्यक्ष अखण्ड प्रताप शाही और चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने कहा कि आज हम पीएम मोदी का 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता अपने आप में अदभुत है। वो देश के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं। उनकी गिनती भारत के सबसे प्रसिद्ध भारतीय प्रधानमंत्रियों में की जाती है। सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी उन्हें काफी पसन्द किया जाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को अंतर्राष्ट्रीय पटल पर एक नई मजबूती दिलाने का काम किया है। भारत में हाल ही में जी20 बैठक इस बात का सबूत है। जी20 बैठक की सफल अध्यक्षता में प्रधानमंत्री मोदी की केन्द्रीय भूमिका रही रही। हर साल की तरह इस साल भी प्रधानमंत्री का जन्मदिन बेहद खास है। इस खास मौके पर आज पीएम मोदी देश को आयुष्मान भव और विश्वकर्मा योजना की सौगात देंगे।
कार्यक्रम के दौरान यज्ञाचार्य पुरूषोत्तम जायसवाल, श्रीनिवास सोनी, पवन यादव, मुराली गुप्ता, शिवम गुप्ता, विजय लक्ष्मी जायसवाल, अजय वर्मा दीवान, डा० रजनीश चौरसिया, राजू निगम, संजय कसेरा, मंटू जायसवाल, संजय चौहान, सोना जायसवाल, गीता सिंह, रामावती देवी, राजकुमारी चौरसिया, गुड्डी देवी, कलावती देवी, सरोजा देवी, बबली देवी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहें।
Comments
Post a Comment