*दृष्टिबाधित छात्राओं को विषाणुजनित संक्रमण से बचाव हेतु वितरित की दवाइयां*
*-ब्यूरो प्रभारी-बीपीमिश्र*
गोरखपुर।महानगर के नॉर्मल कैंपस स्थित दृष्टि बाधित स्पर्श राजकीय इंटर कॉलेज में वरिष्ठ समाजसेवी व सक्षम गोरक्ष प्रांत के प्रांत युवा प्रमुख अंकित मिश्रा राष्ट्रवादी के नेतृत्व में प्रख्यात होम्योपैथ चिकित्सक डॉ.राहुल प्रताप सिंह जी के सौजन्य से उक्त इंटर कॉलेज की सैकड़ो बालिकाओं के मध्य विषाणुओं द्वारा फैलने वाले संक्रमण जैसे डेंगू, मलेरिया, चेचक आदि रोगों से बचाव के लिए होम्योपैथिक दवा का वितरण किया गया।
उक्त अवसर पर डा.राहुल प्रताप सिंह ने बताया कि आजकल विषाणु जनित रोग तेजी से फैल रहे हैं और अस्पतालों में रोगियों की संख्या बढ़ रही हैं।जिससे बचाव बहुत आवश्यक है।
प्रख्यात समाजसेवी अंकित मिश्रा राष्ट्रवादी ने बताया कि वह हर जरूरत के समय विद्यालय परिवार और दिव्यांग बहनों के साथ खड़े हैं ।रोग होने के पूर्व ही बचाव करना उपयोगी होता है।
Comments
Post a Comment