*सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी तथा अमरेन्द्र निषाद के साथ किसानों ने जिलाधिकारी महोदय से किया मुलाकात*
*ब्यूरो चीफ-बीपीमिश्र*
गोरखपुर।सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी तथा अमरेन्द्र निषाद के साथ किसानों ने जिलाधिकारी महोदय से किया मुलाकात और उन्हें दी ज्ञापन मुख्य राजस्व अधिकारी/ नियत प्रधिकारी गोरखपुर द्वारा मौजा कोनी तप्पा केवटली मे
मनमानी पूर्ण तरीके से किये गये सीलिंग वादो के आदेश के सम्बन्ध मे ।किसानगण विवादित आराजी का जरिये बैनामा
लेकर मौके पर काबिज दाखिल है तथा उक्त मौजे में चकबन्दी भी दो बार हो चुकी है और सारे
किसानगण साठ सालो से अधिक समय से खेती बारी कर रहे है। परन्तु प्रशासन द्वारा गलत
तरीके से हम किसानो के आराजीयात को सीलिंग मे दिखाकर और मा० मुख्यमंत्री जी कोदिखाने के लिए गलत तरीके से 168 एकड़ को सीलिंग में घोषित कर दिया गया है और उक्त
जमीन को हम किसानो से जबरदस्ती कब्जा किया जा रहा है जबकि विवादित आराजीयात से सम्बन्धित मुकदमा आयुक्त महोदय के यहाँ लम्बित है और दौरान मुकदमा ही दिनांक 11.09.2023 को आठ थानों की पुलिस और पी.ए.सी की मौजूदगी मे जबरदस्ती किसानो से मौके परमारपीट कर कब्जे की कोशिश की गयी तथा उस पर वीरांगना झलकारी बाई पी.ए.सी. महिलाबटालियन गोरखपुर 28.73 एकड का बोर्ड लगा दिया गया। हम किसानगण उक्त कार्यवाही सेसड़क पर आ गये है और अब परिवार को पालने के लिए जो खेती बारी का साधन था वह भीप्रशासन द्वारा जबरदस्ती छीन लिया गया है अब परिवार के लिए रोजी रोटी का भी संकट आ
गया है। उपरोक्त तथ्यो की जाँच कर दोषियों के खिलाफ
न्यायहित मे आवश्यक कार्यवाही किया जाए और दौरान मुकदमा कोई कार्यवाही कब्जा से
सम्बन्धित न किया जाय।
Comments
Post a Comment