**प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ*
*-ब्यूरो प्रभारी-बीपीमिश्र*
गोरखपुर।भटहट ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत सदस्य भाइयों/बहनों द्वारा एक शानदार जानदार मीटिंग का आयोजन किया गया उदय लान में जिसमें हमारे B.D.C संघ के तमाम मंडल पदाधिकारी जिला, पदाधिकारी, उपस्थित रहें।
आगामी 6 अक्टूबर 2023 को लखनऊ इको गार्डन में विशाल धरना में पहुंचने के लिए B.D.C भाई/बहन लोगों से अपील की गई, माननीय मंडल अध्यक्ष जी ने कहा कि इस बार इतनी बड़ी संख्या लेकर के हम लखनऊ के गलियों में पहुंचेंगे कि हमारा अधिकार हमें देने से कोई रोक नहीं सकेगा वही पर उपस्थित माननीय जिलाध्यक्ष श्री अविनाश प्रताप सिंह जी ने कहा मैं घोर निंदा करता हूं प्रशासन का कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जिओ को आए लगभग 2 साल हो गया लेकिन अभी तक धरातल पर नहीं उतरा अब और चुप नहीं बैठेंगे हम इस बार हम अपना अधिकार लेकर रहेंगे।इस बैठक में मुख्य रुप से भटहट ब्लॉक के तमाम बी डी सी भाई/बहन उपस्थित होकर के अपनी-अपनी सहभागिता जताते हुए लोगों ने 6 अक्टूबर को लखनऊ जाने की प्रतिज्ञा ली/वही पे माननीय मंडल महामंत्री संतोष पासवान जी ने इस मीटिंग को समापन करते हुए कहा कि हमारी ताकत हमारी संख्या बल है।
Comments
Post a Comment