*बसपा को बूथो पर मजबूत मजबूत करे कार्यकर्ता - शमीम अहमद*
*-ब्यूरो प्रभारी-बीपीमिश्र*
सिद्धार्थनगर।बहुजन समाज पार्टी के गांव चलो अभियान के तहत एक दिवसीय सेक्टर व बूथ स्तरीय कैडर कैम्प का आयोजन बांसी विधानसभा के पेडाडी सेक्टर मे किया गया।
बैठक के मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष शमीम अहमद ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि बसपा कार्यकर्ता घर घर जाकर बहन जी के सरकार में किये गये जनकल्याणकारी कामों को बतायें और संघटन को बूथ स्तर तक चुस्त दुरूस्त करने के लिए बूथ कमेटी में नौजवानों को जोड़ना होगा। नौजवानों को लेकर आज से ही लोकसभा की तैयारी जोरों-सोरों कर दें, तभी देश में बसपा सरकार बनेगीं। बैठक का संचालन विधानसभा अध्यक्ष चंद्र बहाल गौतम व अध्यक्षता जिला सचिव महताब अहमद ने किया। बैठक मे मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता तुलसीराम गौतम पूर्व जिला कोषाध्यक्ष महताब अहमद ने किया बैठक में मुख्य रूप से सेक्टर अध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम मोहम्मद कैफ बजरंगी सहित अन्य लोग मौजूद रहें।
Comments
Post a Comment