*लाउडस्पीकर 90 एफएम डिजिटल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर अब गोरखपुर मंडल में सेवाएं देगा।*
*-ब्यूरो चीफ-बीपीमिश्र*
गोरखपुर।संगम चौराहे के पास मानस विहार कालोनी स्थित लाउडस्पीकर 90 एफएम के कार्यालय पर शनिवार को एक आयोजन हुआ। तय किया गया कि पूरे मानकों को पूरा करते हुए लाउडस्पीकर 90 एफएम डिजिटल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर अब गोरखपुर मंडल में सेवाएं देगा। साथ ही चैनल तथा अन्य डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सेवाएं देने के लिए लोगों की भूमिका तय की गई।
संस्था के चेयरमैन वैभव शर्मा तथा वरिष्ठ कार्यकारी शैलेन्द्र चतुर्वेदी ने केशवनाथ को बतौर प्रतिनिधि जिम्मेदारी दी। उन्हें बताया कि आप लाउडस्पीकर 90 एफएम संस्था के प्रतिनिधित्व की जिम्मेदारी निभाएंगे। गोरखपुर मंडल में संस्था की हर जरूरत के लिए आप संस्था का चेहरा होंगे। चतुर्भुजीनाथ पांडे को महराजगंज का ब्यूरो चीफ नियुक्त किया गया जबकि आदित्य अग्रहरि, अविशेष पांडे और अविनाश पांडे नौतनवां में, उपेंद्र सिंह नौतनवां दोमुंहा में, जसवीर पांडे और रूपेश अग्रहरि फरेंदा में संस्था को सहयोग करेंगे। इंद्रजीत गौड़ और घनश्याम दूबे महराजगंज सदर में, नीरज गुप्ता और विनय पांडे निचलौल में, श्याम बिहारी शुक्ला त्रिलोकपुर पहुंचनी में, शिवम पांडे भगवानपुर में, सूरज प्रकाश त्रिपाठी खनुआ बार्डर में जिम्मेदारी निभाएंगे।
अश्विनी पांडे सोनौली से, शिवेंद्र प्रताप सिंह लक्ष्मीपुर से, अनूप अग्रहरि धानी ब्लाक से, सुजीत कुमार निषाद मिठौरा से, फयाज अहमद लक्ष्मीपुर सिटी से, सच्चिदानंद मद्धेशिया रतनपुर से, अब्दुल सत्तार सोनपतिया से महराजगंज के ब्यूरो प्रमुख को खबरों और विज्ञापन में सहयोग करेंगे। सिद्धार्थ नगर जनपद के लिए मणिकांत दूबे को ब्यूरो प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई। अशोक प्रजापति कुशीनगर के ब्यूरो प्रमुख बनाए गए, जबकि योगेन्द्र गिरि को सहायक ब्यूरो प्रमुख की जिम्मेदारी मिली।
Comments
Post a Comment