*समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में चल रही समाजवादी साइकिल यात्रा*
*-ब्यूरो चीफ-बीपीमिश्र*
गोरखपुर के सभी समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने बताया कि देश बनाओ देश बचाओ साइकिल यात्रा कल 20 सितंबर को गोरखपुर पहुंचेगी समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में चल रही समाजवादी साइकिल यात्रा गोरखपुर के सभी विधानसभाओं में चलेगी जिलाध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी सरकार में हुए विकास कार्यों को बताने के लिए तथा भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों को जनता तक पहुंचाने के लिए चलने वाली देश बचाओ-देश बनाओ समाजवादी साइकिल यात्रा को सफल बनाने के लिए समस्त विधान सभाओ के संगठन के प्रभारी / जिला उपाध्यक्ष / सह प्रभारी / जिला सचिव / विधानसभाध्यक्ष के देख-रेख मे कार्यक्रम सम्पन्न होगा। एवं समाजवादी पार्टी गोरखपुर के
सभी वरिष्ठ नेतागण एवं कार्यकर्तागण से अपील है कि अपने अपने विधान सभा क्षेत्रो मे कार्यक्रम को सफल बनावे तथा विगत 2022 मे चुनाव लड़ चुके प्रत्याशीगण अपने अपने क्षेत्र मे उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करेंगे।
समाजवादी साइकिल यात्रा कार्यक्रम निम्न प्रकार है :-
जनपद गोरखपुर में प्रवेश व स्वागत कार्यक्रम
(1) दिनांक-20-09-2023 समय दोपहर 02 बजे जनपद गोरखपुर विधान सभा
क्षेत्र खजनी के सिकरीगंज मे स्वागत, समाजवादी पार्टी जनपद गोरखपुर व
विधान सभा क्षेत्र खजनी द्वारा तत्पश्चात विधान सभा चिल्लूपार द्वारा उरूवा
बाजार मे स्वागत। बारानगर होते हुए गोपालपुर मे रात्रि विश्राम ।
(2) दिनांक 21-09-2023 को प्रातःकाल 10बजे विश्राम स्थल गोपालपुर से
साइकिल यात्रा प्रारम्भ होकर गोला बाजार वाया रानीपुर-ककरही चिलवा होते हुए
विधान क्षेत्र बासगांव द्वारा डडवापार चौराहे पर स्वागत । तत्पश्चात डांढी चौराहा
जानीपुर रामनगर, तीयर पकड़ी चौराहा होते हुए कौड़ीराम रात्रि विश्राम।
(3) दिनांक 22-9-2023 को प्रातःकाल 10 बजे विश्राम स्थल कौड़ीराम से
साइकिल यात्रा प्रारम्भ होकर कसिहार चौराहा, बेलीपार, डवरपार, होते हुए विधान
सभा क्षेत्र गोरखपुर ग्रामीण द्वारा महावीर छपरा मे स्वागत तत्पश्चात सेवई बाजार,
मड़वरिया कुंआ बाघागाडा एकला बाजार, नौसड़ तिराहा होते हए बरहुआ, बडगहन
मे विधान सभा सहजनवा द्वारा स्वागत तत्पश्चात कालेसर बोकटा होते हुए
सहजवां मे रात्रि विश्राम ।
4-
दिनांक 23-09-2023 को प्रातःकाल 10 बजे से विश्राम स्थल सहजनवां से
साइकिल यात्रा प्रारम्भ होकर नहर चौराहा, भुजौली, चड़राव, सिसईघाट होते हुए
विधानसभा क्षेत्र कैम्पियरगंज द्वारा जसवल चौराहे पर स्वागत । तत्पश्चात
पीपीगंज,भगवानपुर, सरहरी होते हुए विधान सभा पिपराइच द्वारा महराजगंज चौराहे पर स्वागत ।तत्पश्चात मलंग स्थान डुमरी नम्बर (1) खपड़हवा चौराहा, मंदिर बाजार, रामनगर चौराहा
होते हुए भटहट मे रात्रि विश्राम ।
(5) दिनांक 24-9-2023 को प्रातः काल 10बजे से विश्राम स्थल भटहट से साइकिल यात्रा
प्रारम्भ होकर बरगदही चौराहा, गुलरिहा चौराहा होते हुए गोरखपुर शहर विधान सभा द्वारा
मेडिकल कालेज गेट के सामने स्वागत । असुरन चौराहाकाली मंदिर, होते हुए, सरदार
बल्लभ भाई पटेल मुर्ति पर माल्यार्पण के पश्चात गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए
अम्बेडकर चौराहे पर डा० भीम राव अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए पैडलेगंज
नेता जी सुबाष चन्द बोस मूर्ति पर माल्यार्पण के पश्चात मोहददीपुर होते हुए गुरूंग चौराहे
पर प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात कुड़ाघाट, इंजीनियरिंग कालेज, रानीडीहा, विधान
सभा गोरखपुर ग्रामीण द्वारा खोराबार देवरिया बाईपास पर स्वागत। जंगल सिकरी होते हुए
विधान सभा क्षेत्र चौरीचौरा द्वारा रामनगर कड़जहां मे स्वागत के पश्चात मोतीराम अडडा
रामपुर चौराहा हुए झगहा मे रात्रि विश्राम ।
(6) दिनांक 25-09-2023 को प्रातःकाल विश्राम स्थल झगहां से साइकिल यात्रा प्रारम्भ
होकर बरही, गोबडौर चौराहा, इटौवा होते हुए नई बाजार, माईधिया पोखर चौरीचौरा शहीद
Comments
Post a Comment