*गंगोत्री देवी महिला महाविद्यालय के सभागार मे रोटरी नेशनल बिल्डर अवार्ड समारोह व रोटरी युवा नेतृत्व कार्यक्रम सम्पन्न हुआ*
*-ब्यूरो चीफ-बीपीमिश्र*
गोरखपुर। अंतरराष्ट्रीय संस्था रोटरी क्लब इंटरनेशनल की जनपदीय इकाई ने शुक्रवार को गंगोत्री देवी महिला महाविद्यालय के सभागार मे रोटरी नेशनल बिल्डर अवार्ड समारोह व रोटरी युवा नेतृत्व कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रथम सत्र मे आयोजित रोटरी युवा नेतृत्व कार्यक्रम मे श्रीश अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, एम पी कंडोई व विनोद केडिया द्वारा स्नातक छात्राओं को आत्मविश्वास व व्यक्तित्व विकास के गुर सिखाया गया। द्वितीय सत्र मे रोटरी राष्ट्र निमार्ण मे शिक्षकों को सम्मानित करने के कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि श्रीमती रीना तिवारी थीं। कार्यक्रम मे विद्यार्थियों के उत्थान मे उत्कृष्ट योगदान देने वाले शीर्ष 26 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे मंकेश्वर पांडेय, आशुतोष मिश्र, हरे कृष्ण सिंह, शुभेन्दु श्रीवास्तव,प्रवीर आर्या , डॉ मनिरंजन सिंहा, डॉ सुधीर राय, दिनेश सिंह सारथी,अशोक गुप्ता डॉ रंजना सिंहा, संचित श्रीवास्तव,आदि का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि किसी राष्ट्र के वास्तविक निर्माता उस देश के शिक्षक होते हैं। एक विकसित समृद्ध और हर्षित राष्ट्र के भविष्य के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है। भारतीय समाज में जहां शिक्षा को शरीर मन और आत्मा के विकास का साधन माना गया है वहीं शिक्षक को समाज के समग्र व्यक्तित्व के विकास का उत्तरदायित्व सौंपा गया है। यह गर्व का विषय है कि रोटरी क्लब गोरखपुर ने ऐसे शिक्षकों व मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने का अवसर प्रदान किया है।विशिष्ट अतिथि रीना तिवारी ने रोटरी क्लब के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि सम्मान और पुरस्कार उत्तम व्यवहार और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करने का एक बेहतरीन माध्यम है जो हमें और बेहतर करने के लिए प्रेरित करता रहता है।विद्यार्थी व शिक्षक अपने जीवन में ज्ञान शील एकता के भाव को उतारें एवं अपनी प्रतिभा को राष्ट्र के हित के लिए उपयोगी बनाएं।उन्होने विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि राष्ट्र को परम वैभव तक ले जाने के लिए विद्यार्थियों की बहुत बड़ी भूमिका है। विद्यार्थी जितना संस्कारवान एवं चरित्र से उत्तम होगा उतना ही हमारा राष्ट्र सांस्कृतिक रूप से मजबूत होगा। विद्यार्थी पूर्ण मनोयोग से पढ़ाई करें एवं शिक्षा के साथ-साथ समाज के लिए भी अपनी भूमिका का निर्वहन करें।अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने कहा कि नेशन बिल्डर अवार्ड देने के पीछे मुख्य उद्देश्य ऐसे शिक्षकों का सम्मान करना है जो अपने नियम पठन पाठन कार्य के अलावा सीमित संसाधनो के बावजूद व्यक्तिगत रूप से बच्चों की बेहतरी के लिए कार्य करते रहते हैं। पूर्व अध्यक्ष मंकेश्वर नाथ पांडेय ने कहा कि उचित शिक्षा के साथ- साथ सामाजिक कार्यों में रूचि व समय-समय पर उत्कृष्ट सेवाएं देने पर नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया।रोटरी ने पोलियो उन्मूलन के 30 वर्षों के लंबे व सफल अभियान के पश्चात लिटरेसी मिशन हाथ में लिया। इसके अंतर्गत भारत को शत प्रतिशत शिक्षित बनाने के लिए रोटरी प्रयासरत है।आभार ज्ञापन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ पूनम शुक्ला ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ कामिनी सिंह व आलोक अग्रवाल ने किया।
Comments
Post a Comment