*लोकसभा चुनाव के लिए तैय्यार रहे बसपा कार्यकर्ता - इंद्रजीत गौतम।*
*-ब्यूरो प्रभारी-बीपीमिश्र*
सिद्धार्थनगर।बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान मे सेक्टर स्तरीय स्तरीय कार्यकर्ता समीक्षा बैठक व कैडर कैम्प आयोजन इटवा विधानसभा के बेलवा सेक्टर के ग्राम कुसमही मे किया गया ।बैठक के मुख्य अतिथि जिला प्रभारी इंद्रजीत गौतम ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव किसी भी समय हो सकता कार्यकर्ता तैय्यार रहे गांव गांव जा कर बसपा सरकार मे किये कामों को बताने की जरूरत है। विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष शमीम अहमद ने कहा की हम सब मिल कर हर बूथो पर नौजवानों की टीम बना कर लोकसभा चुनाव मे बसपा का परचम लहराने का काम करेगे आने वाला दिन बसपा का है घर घर जा कर बहन जी द्वार किये गये कामों को बताना चाहिए सर्व समाज का सम्मान केवल बहन जी की सरकार में है।
Comments
Post a Comment