*वीर-वीरांगनाओं की स्मृति में दिल्ली में बनने वाले अमृत वाटिका के निर्माण हेतु अमृत कलश में मिट्टी संग्रह किया*
*ब्यूरो चीफ-बीपीमिश्र*
गोरखपुर,13 सितंबर।भाजपा महिला मोर्चा की क्षेत्रीय मंत्री चित्रा देवी व स्थानीय पार्षद मनोज निषाद के नेतृत्व में मालवीय नगर मंडलमोहद्दीपुर दक्षिणी व श्रीरामपुरम में भाजपा द्वारा चलाये जा रहे मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत घर घर जाकर देश के वीर-वीरांगनाओं की स्मृति में दिल्ली में बनने वाले अमृत वाटिका के निर्माण हेतु अमृत कलश में मिट्टी संग्रह करते हुए वसुधा बंधन व वीरो को नमन भी किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुएचित्रा देवी ने कहा कि देश की आज़ादी के लिए लाखों लोगों ने प्राणों का न्यौछावर कर दिया समूचा राष्ट्र उनका ऋणी है मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर भाजपा कार्यकर्ता राष्ट्र प्रेम की भावना से ओतप्रोत होकर इस महाअभियान को सफल बनाने के लिए काम कर रहे हैं।
Comments
Post a Comment