*कौड़ीराम विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सभा गजपुर बाजार में धड़ल्ले से हो रहा प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग।*
*-ब्यूरो प्रभारी-बीपीमिश्र*
गोरखपुर।कौड़ीराम छोटे से लेकर बड़े दुकानदार कर रहे हैं प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग सरकार द्वारा प्रतिबंध के बावजूद प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग बड़े सभी दुकानदारों के द्वारा ग्राहकों को कुछ सामान देने के लिए धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है गजपुर बाजार में छोटे से लेकर बड़ी दुकानदारों तक प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग सामान देने के लिए किया जा रहा है क्षेत्र में व्यापार के लिए खोली गई ज्यादातर दुकानें सब्जी मंडी से लेकर मछली मंडी मीट मंडी फलों की दुकान व कपड़े की दुकान चाय की दुकान मिष्ठान की दुकान हर जगह पॉलिथीन के थैले का उपयोग सामान देने के लिए किया जा रहा है। जबकि प्रशासन द्वारा पॉलिथीन के प्रयोग को प्रतिबंधित किया गया है। सरकार का मंशा है कि ग्राहक और दुकानदार इसका प्रयोग ना करें बल्कि कागज या कपड़े के थैले या झोले का प्रयोग करें किंतु यह आदेश सिर्फ कागजों में ही सीमित रह गया है। खानापूर्ति के लिए कभी-कभार संबंधित अधिकारियों द्वारा छापेमारी की कार्यवाही करके अपनी कर्तव्यों से इतिश्री कर लिया जाता है। और यह प्रक्रिया पुनः कुछ समय बाद जस की तस हो जाती है। पर्यावरण सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह पॉलिथीन या प्लास्टिक की बनी थैलियां न सडती न गलती है। ज्यादातर प्लास्टिक की पनियों में फल-फुल सब्जी और तमाम तरह के खाद्य पदार्थों को पैक करा कर प्रयोग किए जाने के बाद बचे हुए अवशेष को कुडे कचरे में फेंक दिया जाता है। जिन खेतों या जमीन में पड़ते हैं वह उन जगहों पर सडते गलते नहीं है। जिससे खेत बंजर होने लगते हैं। और किसानों सहित पर्यावरण को भी भारी नुकसान पहुंचता है।
Comments
Post a Comment