*साहू राठौर जनजागृति अधिकार यात्रा रथ का गोरखपुर में साहू समाज के द्वारा साहू धर्मशाला,पर भब्य स्वागत*
*-ब्यूरो प्रभारी-बीपीमिश्र*
गोरखपुर।27.सितम्बर2023 भगवान जगन्नाथ भक्त शिरोमणि माँ कर्मा देवी एवं साहू राठौर जनजागृति अधिकार यात्रा रथ का गोरखपुर में साहू समाज के द्वारा साहू धर्मषाला, खजांची चौराहा पर भब्य स्वागत एवं विषाल जनसभा का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम साहूकल्याण समिति गोरखपुर मण्डल के तत्वाधान में हजारो साहू समाज के लोग साहू राठौर जन जागृति अधिकार यात्रा रथ का भटहट स्थित पटेल स्मारक इण्टर कालेज गोरखपुर में स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया तथा वहाँ से गुल्हरिया, झुंगिया, सरैया, मेडिकल कालेज होते हुये रथ यात्रा खजान्ची चौराहा स्थित साहू धर्मशाला मे पहुचा जहाँ पर पुनः भगवान जगन्नाथ एवं माँ कर्मादेवी का पूजा अर्चना श्रीमती कविता रानी गुप्त के नेतृत्व में सैकड़ो महिलाओं के साथ किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगदीश प्रसाद साहू यात्रा संयोजक अति विशिष्ट अतिथि श्री सम्पुर्णा नन्द गुप्त सह यात्रा संयोजक एवं गौरी शंकर गुप्त थे। पूरे उत्तर प्रदश में भ्रमण करते हुये रथ के आयोजक मण्डल का आभार व्यक्त किया तथा समाज को जागरुप एवं संगठित करने का जो अथक प्रयास आयोजक मण्डल द्वारा किया गया है उसकी भी बहुत प्रशंसा किया तथा गोरखपुर जिला से आये हुये समस्त साहू समाज के बंधुओं एवं मताओं, बहनों तथा बच्चों का भी आभार व्यक्त किया तथा उन्हें इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे सराहनीय योगदान के लिये भी महामन्त्री जी० के०. गुप्त द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगदीश प्रसाद साहू जी इस रथ यात्रा के उद्देश्य के बारे में विश्तार से बताया कि यह रथ यात्रा दिनांक 5.09.2023 से झासी जनपद से आरम्भ होकर उत्तर प्रदेश के विभीन्न जिलों से होते हुये आज दिनांक 27. 09.2023 को गोरखपुर जनपद में पहुंचा इस जनपद से साहू कल्याण समिती गोरखपुर मण्डल के द्वारा हम सभी आयोजक मण्डल का जिस प्रकार से भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया इसके लिये मैं समिति के महामन्त्री जी० के०. गुप्त तथा समिति के अन्य पदाधिकारियों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं ।
मुख्य अतिथि में अपने सम्बोधन में भक्त शिरोमणी माँ कर्मा देवी के बारे में विस्तार से बताया। झासी जिला से होते हुये गोरखपुर के बीच विभीन्न जिलों में साहू समाज द्वारा जो सम्मान प्रदान किया गया उसके लिये मैं सभी स्वजातीय बंधुओं का आभार व्यक्त करता हू.| तथा जिस तरह से मुझे अपने समाज में एकजुटता एवं जागरुपता देखने को मिला जिससे मैने यह अनुभव किया कि जिस उद्देश्य से साहू राठौर जन जागृति अधिकार यात्रा निकला था वह सफल हो गया। देवरिया जिला में श्री सम्पूर्णा नन्द गुप्ता जी के नेत्रीत्व में साहू समाज का जो जन सैलाब देखने को मिला जिसमें कई हजार लोग इस रथ यात्रा के स्वागत में सम्मिलित हुये अन्त में सभी लोगों को पुनः धन्यवाद ज्ञापित करते हुये अपने वाणी पर विराम दिये।
आज हम सभी को राजनैतिक जनचेतना भी लाना होगा ताकी सरकार में रह कर हम अपने समाज को आगे बढ़ाने का कार्य कर सकें। इन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि अपने देश में साहू समाज की आबादी लगभग 7 प्रतिशत है किन्तु राजनीति में हम अभी बहूत पीछे है। जबतक हम संगठित हो कर अपने अधिकार की लड़ाइ नहीं लड़ेगे तबतक सफल नही हो सकते । अन्त में पुनः सभी उपस्थित लोगों का अभिवादन किया।
जागृति अधिकार यात्रा के संयोजक मन्डल का आभार व्यक्त करते हुये कोटि कोटि धन्यवाद देते हुए कहा कि निश्चित रुप से इस तरह के जन जागरण से अपने समाज में जन चेतना एवं जागरुकता आयेगी। इन्होने भी साहू कल्यांण समिति गोरखपुर मन्डल के समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में जगदीश प्रसाद साहू सम्पूर्णा नन्द गुप्त गौरीशंकर गुप्त, महामन्त्री जी० के०. गुप्त, डा०. सूरज प्रकाश गुप्ता, वी०. पी०. गुप्ता, डा०. हरिश्चन्द गुप्ता, योगेन्द्र गुप्ता, यम० यल० गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, नन्द जी प्रसाद गुप्ता, गुलाब साहू ज्ञानधर गुप्ता, किशोरी लाल गुप्ता, सी० पी०. गुप्ता, सन्त कुमार गुप्ता, विनय कुमार गुप्ता, विश्वनाथ गुप्ता, यस० यन०. गुप्ता, राजेश गुप्ता, विनोद गुप्ता, अवधेश गुप्ता, गौरीशंकर गुप्ता, उमेशचन्द गुप्ता, विरेन्द्र कुमार साहू, श्रीमती कविता रानी गुप्ता, राजदेव साहू चन्द्रभान गुप्ता, मिन्टू गुप्ता, राजन साहू, दीपक साहू रितेश साहूलाल जी साहू विद्या शरण गुप्ता, संगम लाल गुप्ता, एवं अन्य सैकड़ो साहू समाज के लोग उपस्थित हुये ।
Comments
Post a Comment