*गोष्ठी में छात्रों को दी गयी संचारी रोगों से बचाव की जानकारी।*
*ब्यूरो चीफ-बीपीमिश्र*
गोरखपुर। नागरिक सुरक्षा गोरखपुर के तत्वाधान में सोमवार को गोरखनाथ स्थित मौलाना आजाद हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों को संचारी रोग, लक्षण एवं बचाव विषय पर जागरुक गोष्ठी का आयोजन किया गया। मौके पर उपस्थित नागरिक सुरक्षा के मुख्य स्टाफ ऑफिसर महबूब सईद एवं विद्यालय के प्रबंधक फैयाज आलम एडवोकेट ने अतिथिओं का स्वागत किया। तदुपरांत पदाधिकारीद्वय ने संचारी रोग पर आधारित प्रश्न मंच में सही जवाब देने वाले छात्रों को उपहार प्रदान किया। महबूब सईद ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि डेंगू से घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि कुछ जरुरी एहतियात अपनाकर इस बीमारी से अपना बचाव किया जा सकता है जैसे
पुराने टायर, डिस्पोजल कप, कबाड़ में पानी जमा न होने दें, पानी के बर्तन व टंकी को ढक कर रखें आदि उन्होंने कहा कि हर सरकारी चिकित्सालय में इस बीमारी का इलाज उपलब्ध है, समय पर चिकित्सकीय परामर्श लेकर अपना बचाव किया जा सकता है।
वरिष्ठ सहायक उप नियंत्रक वेद प्रकाश यादव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि संचारी रोगों से बचाव के लिए समुदाय स्तर पर व्यापक जागरुकता अभियान चलाया जाना चाहिए, जिससे कि लोग सावधानियों को अपना कर बीमारी से अपना बचाव कर सके और लोगों को भी बचने की सलाह दे सके।गोरखनाथ प्रखण्ड के पोस्ट वार्डेन आरक्षित एवं मीडिया प्रभारी डा. अमरनाथ जायसवाल ने डेंगू के लक्षण, बचाव एवं सावधानियों पर प्रकाश डालते हुए छात्रों से अपील किया कि गोष्ठी में दी गई जानकारियों को अपने परिवार और समाज में लोगों को बताएं और जागरूक करे।गोष्ठी के दौरान छात्रों को संचारी रोग से बचाव पर आधारित पर्चे भी बांटे गए। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य गुलाम साबिर ने लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। गोष्ठी में मोहम्मद अहमद, शकील अहमद, अमीरुद्दीन, मोहम्मद इरफान, अभिषेक कुमार अमलतास, वुद्धप्रिय गौतम आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment