*खुटहन खास मे बहुप्रतीक्षित आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण*
*ब्यूरो चीफ-बीपीमिश्र*
गोरखपुर। चरगांवा विकास खंड चरगांवा के ग्राम पंचायत खुटहन खास मे सोमवार को नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण किया गया। खंड विकास अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह ने फीता काटकर आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण किया। इस मौके पर एक बच्चे का अन्नप्राशन एवं दो गर्भवती महिलाओं गोद भराई भी हुई। खंड विकास अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में बड़े ही कम समय में आंगनबाड़ी केंद्र बनकर तैयार हो गया।अब पिछले वित्तीय वर्ष में आंगनबाड़ी केंद्र का कोई भी कार्य लंबित नहीं है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में आंगनबाड़ी रामपुर गोपालपुर का शिलान्यास हो चुका है शीघ्र ही उसका भी लोकार्पण होगा। उन्होंने बताया कि सचिव प्रीति अग्रहरी और ग्राम प्रधान ने तीव्र गति से कार्य को पूर्ण कराया है। इस मौके पर एडीओ पंचायत सुजीत कुमार सिंह मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment