*जल निकासी ना होने के कारण प्राइमरी स्कूल के बच्चो को आना जाना हुआ दुसवार सफाई कर्मी और प्रधान बने मूक दर्शक **
**मान्धाता प्रतापगढ*
हैंसी परजी प्राइमरी स्कूल की हालत ये है कि एक दिन बारिश हो जाये तो 15 दिन तक जलभराव रहता है मेन गेट से भी बच्चों को निकलना मुश्किल जब तक सूख नही जाता तबतक जल निकासी की कोई व्यवस्था नही है नाला एक फिट ऊपर बना है सफाई कर्मी प्रधान की नही पडती है नजर बच्चो सहित रहागीर को आने जाने मे होती बहुत दिक्कत जब तक जल सूख नही जाता तब तक बच्चो का गिरना और उनकी बैग किताब कापी सब भीग जाता है कई स्कूली बच्चो को चोट लग जाती है जल निकासी की व्यास्था ना होने के कारण इससे गांव के लोगो मे सफाई कर्मी को लेकर अक्रोश देखाई दे रहा है।
पत्रकार धर्मेन्द दूबे प्रदेश जन आवाज हिन्दी दैनिक सत्य प्रशन न्यूज प्रतापगढ
Comments
Post a Comment