*आजाद महाविद्यालय करौंदा मसिना में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु स्मार्टफोन वितरण किया गया*।
*-ब्यूरो प्रभारी-बीपीमिश्र*
सिद्धार्थनगर।मुख्य अतिथि सांसद जगदंबिका पाल ने कहा आप सभी के मुठ्ठी में दुनिया की लाइब्रेरी होने जा रही हैं। जिस विषय को तलाशेंगे वह मिल जाएगा। छात्र-छात्राओं ने स्मार्ट फोन पाकर खुशी से झूम उठे। कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार हर क्षेत्र में विकास की गंगा बहा रही है। युवाओं को संसाधन उपलब्ध करवाकर सरकार तकनीकी दक्षता सम्पन्न बनाना चाहती है। मोदी-योगी की डबल इंजन सरकार ने भ्रष्टाचार पर बुलडोजर चलवाकर अपराधियों के हौसले पस्त कर दिए हैं। छात्रों को स्मार्ट फोन देकर आधुनिक बनने का कार्य कर रहे हैं। नौजवानों को जनपद में ही रोजगार मिल सके इस क्षेत्र में सांसद तेजी से कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम में कालेज के 33 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन दिया गया बीरेन्द्र मिथलेशवर महाविद्यालय महदेइया मे 78 एवं गौकरन सिंह महाविद्यालय मे मोबाईल वितरण हूवा मौके पर महाविद्यालय संघ के जिलाध्यक्ष मुमताज अहमद, खंड विकास अधिकारी जोगिया धमेन्द्र गौड़ वजहूल कमर सईद प्रधान मूरारी सिंह वीरेन्द्र सिंह महाविद्यालय लोटन मे विरेन्द्र नाथ पान्डेय दृगनारायन सिंह एसपी अग्रवाल राकेश पान्डेय सुरेन्द्र सिंह दीनबन्धु सिंह स्मार्टफोन वितरण सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment