*चेयरमैन प्रतिनिधि व भाजपा नेता महेश उमर ने जनरल इंशोरेंस के कार्यलाय का फीता काटकर उद्दघाटन किया*।
*-ब्यूरो चीफ-बीपीमिश्र*
गोरखपुर।बड़हलगंज किसी भी प्रकार की गाड़ी, घर, दुकान, स्वास्थ्य आदि के इंशोरेंस के लिए इधर उधर नही भटकना होगा। अब इसकी सुविधा बड़हलगंज में ही मिलेगी। चेयरमैन प्रतिनिधि व भाजपा नेता महेश उमर ने बेस्ट पॉलिसी जनरल इंशोरेंस के कार्यलाय का फीता काटकर उद्दघाटन किया।
कार्यालय का फीता काट कर उद्धघाटन करने के पश्चात चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने कहा कि बड़हलगंज क्षेत्र गोरखपुर की तरह ही तेजी से विकसित हो रहा है। अब नगर में ही सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हो रही है। कार्यालय प्रभारी जतिन व सूर्यनारायण जायसवाल ने बताया कि अब यहां पर दो पहिया, चार पहिया वाहन के साथ ही घर, दुकान, फैक्ट्री, गोदान आदि सभी प्रकार के इंशोरेंस की सुविधा आसानी से मिल सकेगी। इस दौरान सभासद वीरेंद्र गुप्ता, दीपक शर्मा, सूरज सोनकर, कृष्णा गुप्ता, दिनेश मद्धेशिया, मनोज जायसवाल, गब्बर आदि लोग मौजूद रहें l
Comments
Post a Comment