*सूरजकुंड स्थित लक्ष्मी शंकर खरे पार्क में गौ भागवत कथा एवं गृह शांति यज्ञ का आयोजन किया गया* l
*-ब्यूरो चीफ-बीपीमिश्र*
गोरखपुर 12 सितंबर 2023 सूरजकुंड स्थित लक्ष्मी शंकर खरे पार्क में गौ भागवत कथा एवं गृह शांति यज्ञ का आयोजन किया गया l गृह शांति यज्ञ दोपहर 2:00 बजे शुरू हुआ और 4:00 बजे समाप्त हो गया l 4:00 बजे से गौ भागवत कथा की शुरुआत हुई l कथा विवेकानन्द सेवा मिशन के प्रभारी, गौ भागवत कथा एवं गो टेक्नोलॉजी के प्रवर्तक, लोकप्रिय चिकित्सा स्वामी डॉ विनय जी के मुखारविंद से किया गया है l इस अवसर पर मुख्य यजमान श्री प्रहलाद सिंह और अमरनाथ मिश्रा जी रहे । कार्यक्रम में स्वामी डॉ विनय जी ने राम भक्त हनुमान के महिला सम्मान के बारे में विस्तार से वर्णन किया । स्वामी जी ने यह भी बताया कि भगवान राम की बारात में धर्म के रूप में नदी को क्यों आगे किया गया l कार्यक्रम 7:00 बजे तक चला l उसके बाद आरती और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम देर तक चलता रहा l आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से कथा के आयोजन श्री दिग्विजय मणि त्रिपाठी,सुशीला विश्वकर्मा, सूर्य प्रकाश सिंह, भूपेंद्र सिंह .श्री धन गुप्ता. अजय गुप्ता ,रेनू त्रिपाठी,सुनीता,शुभकरण विश्वकर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे l स्वामी जी ने बताया कि गौ रक्षा ,गौ उत्पाद के प्रयोग से ही संभव है l स्वामी जी ने गोबर से बनी अगरबत्ती और गोमूत्र से बने फिनाइल के बारे में भी बताया ।
Comments
Post a Comment