*संचारी रोग नियंत्रण पर ना.सु. ने चलाया जागरूकता अभियान*
*ब्यूरोचीफ-बीपीमिश्र*
गोरखपुर। नागरिक सुरक्षा के मुख्य स्टाॅफ ऑफ़िसर महबूब सईद हारिस ने राजकीय जुबिली इण्टर कालेज में नागरिक सुरक्षा गोरखपुर के तत्वाधान में संचारी रोग, विशेष रूप से डेंगू से बचाव के संबंध में छात्रों को विस्तृत जानकारी दिया। इस अवसर पर उप नियन्त्रक सत्य प्रकाश सिंह, चीफ वार्डन डा. संजीव गुलाटी, विकास जालान डिवीज़नल वार्डेन कोतवाली प्रखण्ड तथा कुमार आदर्श आईसीओ ने छात्रों, अध्यापकों तथा अन्य कर्मचारियों से बातचीत कर जन संचारी रोग से बचाव के लिए जागरुक किया। इसी क्रम में प्रश्नोत्तरी के माध्यम से बच्चों के ज्ञान स्तर में वृद्धि की तथा पुरस्कार वितरण किया। उन्होंने उपस्थित जनों से अपील किया कि बरसात के मौसम में संचारी रोग फैलता है।
एक सभा का आयोजन करते हुए सभी वक्ताओं ने आग्रह किया कि मच्छर जनित अनन्य रोग बढ़ रहे हैं जो असावधानी बरतने पर जानलेवा भी साबित हो सकते हैं। उसके लिए आवश्यक है कि हम साफ़ पानी पीयें, पूरी आस्तीन का कपड़ा पहनें, अपने घरों में पानी इकट्ठा न होने दें, जहां भी पानी हो उसे बहा दें तथा पानी जमा होने वाली जगहों पर कीट नाशक डालें। दिन और रात में मच्छरों से अपने को बचाएं। उन्होंने प्रधानाचार्य से मुलाकात करके उनसे आग्रह किया कि वह समय समय पर कॉलेज में फाॅ़गिंग करा दें तथा कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करा दें। इस अवसर पर समय बहादुर सिंह प्रधानाचार्य, राजकीय जुबिली इण्टर कॉलेज, ज़फ़र अहमद खाँ प्रधानचार्य, एम एस आई इण्टर कॉलेज), डी. पी. यादव, संजय कुमार राजकीय जुबिली इण्टर कॉलेज, एवं समस्त शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र मौजूद थे।
इसी क्रम मे संचारी रोग लक्षण एवं बचाव के बारे में इस्लामिया गर्ल्स इण्टर कॉलेज जाहिदाबाद गोरखनाथ में पोस्ट संख्या 02 द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्कूल के बच्चो को वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक वेद प्रकाश यादव द्वारा संचारी रोग से बचाव की जानकारी दी, जिसमे डिविजन के घटना नियंत्रण अधिकारी शैलेश कुमार सिंह, डिप्टी पोस्ट वार्डेन अभिषेक कुमार, सेक्टर वार्डेन बुद्ध प्रिय गौतम, शैलेंद्र कुमार,अमलताश एवं कॉलेज के प्रबंधक मकसूद अहमद प्रधानाचार्य श्रीमती शमशा अंसारी और भारी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही। प्रखंड सिविल लाइन गोरखपुर के मास्टर ट्रेनरों ने सहायक उप नियंत्रक नीरज श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में जीएम एकेडमी सुबा बाजार गोरखपुर में आपदा से बचाव का प्रशिक्षण दिया साथ ही डेंगू के मच्छरों से सावधान रहने, लक्षण और सावधानी का प्रचार प्रसार किया गया।
Comments
Post a Comment