*बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में विधानसभा बाँसगाँव के चावरियां में सेक्टर स्तरीय कैडर कैम्प संपन्न हुआ।*
*ब्यूरो चीफ-बीपीमिश्र*
गोरखपुर ।बस्ती मंडल के मण्डल सेक्टर प्रभारी मा• इंदल राम जी एवं अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मा• ऋषि कपूर ने किया तथा संचालन विधानसभा अध्यक्ष जयकार प्रसाद ने किया।कैडर कैम्प क. सम्बोधित करते हुवे इंदल राम ने कहा की सेक्टर के कार्यकर्ता/पदाधिकारी पार्टी के रीड होते हैं उन्हीं के दम पर हम सब प्रत्याशी को चुनाव लडाते हैं सेक्टर और बूथ मजबूत होना बहुत जरूरी है आप सभी के बदौलत ही बसपा की चार-चार बार सरकार रही और हम सब की नेता बहन मायावती जी शानदार तरीके से प्रदेश को चलाया जिसमें सर्वजन हिताय सर्वजन सुख सर्वोपरि रहा किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं सभी वर्ग के लोग बसपा शासन में खुशहाली थे आज भारतीय जनता पार्टी के सरकार में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है हत्याएं बलात्कार डकैती बेरोजगारी चरम सीमा पर है देश प्रदेश में खुशहाली तभी आएगी जब बसपा की सरकार होगी।
अध्यक्षता करते हुवे जिलाध्यक्ष ऋषि कपूर ने कहा की इतना विषम परिस्थिति में भी हमारे कार्यकर्ता मुस्तैदी के साथ बूथ और सेक्टर पर खड़े हैं अन्य पार्टियों में खोजने पर कार्यकर्ता नहीं मिल रहे हैं 2024 नजदीक है आप लोग इसी जिम्मेदारियां के साथ एकजुट रहे आने वाला समय बसपा का होगा बसपा शासनकाल में शासन प्रशासन चुस्त और दुरुस्त था आज भाजपा सरकार में अधिकारी बेलगाम हो गए हैं किसी की बात नहीं सुनते हत्या लूट बलात्कार जैसी घटनाये आम हो गयी है| अपराधी सरेआम धड़ल्ले से घूम रहे है| समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।आम आदमी आज बसपा सरकार के कार्यकाल को याद करते हुवे बहन सुश्री मायावती जी को देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए संकल्पित हो चूका है|
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमित चंद्र गौतम , योगेंद्र बौद्ध , राजकुमार जौहर , धर्मेंद्र राय , अनिल प्रताप बौद्ध , वीरेंद्र चौरसिया , दीनानाथ मास्टर, धवन कुमार कन्हैया यादव डॉ राजेंद्र कुमार, ओमप्रकाश आर्य, हरि निवास , अनील कुमार समेत सैकडो कार्यकर्ता/समर्थक उपस्थित रहें।
Comments
Post a Comment