राष्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन इन्डिया एवं ( मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ) सूफीशाह-मलंग प्रकोष्ठ यूपी लखनऊ
दिनांकः 19.12.2024
विज्ञप्ति
उ०प्र० राष्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन इन्डिया एवं ( मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ) सूफीशाह-मलंग प्रकोष्ठ यूपी लखनऊ में बैठक हेतु निर्गत पत्रांक संख्या- 286-87/2024-25 के क्रम में दिनाँक 04.01.2025 को गैर-राजनीतिक राष्ट्रवादी उक्त संगठन के अन्तर्गत यूपी के शाह-अल्वी समाज के सभी कार्यकर्ता/पदाधिकारी सहित बुद्धिजीवी आयोजित होने वाली बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। बैठक में पहचान पत्र का छायाप्रति अभिलेख कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से जमा कर दें। उक्त तिथि को समाज के जिम्मेदारो को उपस्थित न होने अथवा शाह समाज की मूलभूत समस्याओं को सरकार तक न पहुंचाने की दशा में पुनः विचार किया जाना सम्भव नहीं होगा।
राष्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन इन्डिया एवं ( मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ) सूफीशाह-मलंग प्रकोष्ठ 402 नंदपुर सरायशेख विकल्प खंड 3 गोमती नगर यूपी लखनऊ
Comments
Post a Comment