*जालौन में हाईवे पर अनियंत्रित कार घर में घुसी, दो दोस्तों की मौत*
इंसेट 👉तेज रफ्तार व बालू का ढेर बना वजह
*दैनिक न्यूज वर्ल्ड ब्यूरो, जालौन– वीरेंद्र वर्मा/ लालता प्रसाद*
उरई (जालौन) बुंदेलखंड जालौन जिले चुर्खी रोड के पास कार अनियंत्रित होकर घर में घुस गई, जिसमें दो दोस्तों की मौत हो गई। हादसे की वजह तेज रफ्तार व हाईवे के किनारे पड़ा बालू का ढेर बताया जा रहा है।उरई में शादी समारोह में शामिल होने आए कार सवार युवकों की हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसे का मुख्य कारण कर की तेज रफ्तार व हाईवे किनारे पड़े बालू का ढेर बताया गया है। जानकारी के अनुसार, जालौन कोतवाली क्षेत्र के कुठौंदा बुजुर्ग गांव निवासी यतेंद्र कुमार (24) अपने साथी अटरा कलां निवासी निशांत के साथ सोमवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के जालौन रोड स्थित दिवोलिया रिसोर्ट में शादी समारोह में शामिल होने कार से आए थे।रिश्तेदारों को छोड़ने के बाद जैसे ही वह चुर्खी रोड की ओर गए, तो अधिक रफ्तार होने से कार चला रहा यतेंद्र अपना संतुलन खो बैठा और कार पास ही स्थित एक घर में घुस गई। इससे यतेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि निशांत घायल हो गया। घटना से खलबली मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। यहां गंभीर हालत होने पर उसे कानपुर रेफर कर दिया, जहां रात में इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
Comments
Post a Comment