*प्रतापगढ़*
मान्धाता ब्लाक में प्रत्येक बुधवार को जनता की समस्या को सुनने के लिए जनसुनवाई दिवस तय किया गया है इस दिन राज्य सरकार का आदेश है कि दस बजे से दोपहर दो बजे तक सभी अधिकारी ब्लाक में मौजूद रहे और जनसुनवाई में आने वाली जनता को सुने, लेकिन जनता आकर बैठी थी लेकिन कोई भी जनता की समस्या सुनने वाला नहीं था, बीडीओ जनता की समस्या सुनने के बजाय कार्यालय में बैठी रही, काफी देर तक बैठी जनता निराश होकर वापस चली गई, जनता बहुत नाराज़ दिखी और बीडीओ को कोस रही थी, नाराज़ जनता ने बताया कि जनता की समस्या का हल नहीं किया जा रहा है जनसुनवाई का फर्जी दिखावा किया जा रहा है अलग-अलग ग्राम सभा से आई जनता आवास, नाली, खड़ंजा, विधवा, वृद्ध पेंशन जैसी समस्या लेकर आइ थी लेकिन कोई जनसुनवाई नहीं हुई, इतनी ठंड में दूर दूर से चलकर ब्लाक आकर घंटों बैठकर जनता वापस चली गई।
Comments
Post a Comment