*नया साल सभी के जीवन में खुशहाली लाए, सांसद नारायण दास अहिरवार ने दी शुभकामनाएं– वीरेंद्र वर्मा*
उरई (जालौन) बुंदेलखंड जालौन गरौठा, भोगनीपुर क्षेत्र के सपा सांसद नारायण दास अहिरवार तथा दैनिक न्यूज़ वर्ल्ड के झांसी मंडल ब्यूरो चीफ लालता प्रसाद सालोनिया तथा, द जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकार संगठन के झांसी मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र वर्मा (वरिष्ठ पत्रकार) उसरगांव दैनिक न्यूज़ वर्ल्ड के जालौन ब्यूरो चीफ वीरेंद्र वर्मा ने नव वर्ष पर जनपदवासियों को बधाई दी है। सांसद नारायण दास अहिरवार ने कहा कि नया साल नई खुशियों को लेकर आता है। तथा वीरेंद्र वर्मा वरिष्ठ पत्रकार ने बताया कि नव वर्ष 2025 में लोग इसे मिल जुल का मनाए। कहीं से कोई अभद्रता न करे, जिससे लोगों को परेशानी हो। उन्होंने कहा कि आने वाला साल विकास की नई इबारत लिखेगा।
Comments
Post a Comment